BAFTA 2024 नामांकन में 'ओपेनहाइमर' और 'पूअर थिंग्स' का जलवा, 'बार्बी' रह गई पीछे
क्या है खबर?
साल 2024 के ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (BAFTA) के लिए नामांकन का ऐलान हो गया है।
'ब्रिटिश अकादमी फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स' यानी BAFTA ने गुरुवार, 18 जनवरी 2024 को यूट्यूब की लाइवस्ट्रीम पर नामांकन की घोषणा की।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद इसमें भी 'ओपेनहाइमर' का जलवा देखने को मिला है।
चलिए जानते हैं कौन-सी फिल्मों और कलाकारों को इस बार ब्रिटिश पुरस्कारों में नामांकित किया गया है।
ओपेनहाइमर
'ओपेनहाइमर' को 13 श्रेणियों में मिले नामांकन
क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित फिल्म 'ओपेनहाइमर' बाकी पुरस्कारों की तरह ही 2024 के BAFTA फिल्म पुरस्कारों में भी सबसे आगे रही।
फिल्म को 13 श्रेणियों में नामांकन मिले। 'ओपेनहाइमर' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, स्क्रीनप्ले के लिए नामांकन मिला। इसके साथ ही सिलियन मर्फी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया।
जहां एमिली ब्लंट को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामित किया गया है, वहीं सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने नामांकन पाया है।
पूअर थिंग्स
'पूअर थिंग्स' को मिले इतने नामांकन
'ओपेनहाइमर' को कड़ी प्रतिस्पर्धा योर्गोस लैंथिमोस की ब्लैक-कॉमेडी साइंस फैंटेसी फिल्म 'पूअर थिंग्स' ने दी। इसे BAFTA 2024 में 11 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं।
'पूअर थिंग्स' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म, सर्वश्रेष्ठ स्क्रीप्ले के लिए नामांकित किया गया है। इसके साथ ही एमा स्टोन ने फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के BAFTA अवॉर्ड का नामांकन हासिल किया है।
फिल्म में मार्क रूफैलो जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं, जो 'हल्क' का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं।
अन्य
इनके हाथ लगे 9 नामांकन
मार्टिन स्कोर्सेसे के वेस्टर्न क्राइम ड्रामा 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' को 9 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (रॉबर्ट डी नीरो) शामिल हैं।
'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' ने 'किलर्स ऑफ द फ्लाववर मून' के साथ बराबरी की है। इसके लिए जर्मन स्टार सैंड्रा हुलर को भी नामांकित किया गया है, जो 'एनाटॉमी ऑफ ए स्कैंडल' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में भी हैं।
बार्बी
'बार्बी' दिखी बेदम
BAFTA 2024 के नामांकन में मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग अभिनीत फिल्म 'बार्बी' ने केवल 5 नामांकन अपने नाम किए। मार्गोट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और रयान को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नॉमिनेट किया गया। हालांकि, सर्वश्रेष्ठ फिल्म या निर्देशक में से किसी के लिए भी यह जगह नहीं बना पाई।
BAFTA फिल्म पुरस्कार समारोह 18 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा। इसे 'डॉक्टर हू' से मशहूर हुए अभिनेता डेविड टेनेंट होस्ट करेंगे।