Page Loader
श्रद्धा कपूर को भारी लहंगा पहन चलने में हुई दिक्कत, लोगों ने किया जमकर ट्रोल 
श्रद्धा कपूर को भारी लहंगा पहन चलने में हुई दिक्कत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर को भारी लहंगा पहन चलने में हुई दिक्कत, लोगों ने किया जमकर ट्रोल 

Oct 06, 2024
03:34 pm

क्या है खबर?

श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रहा हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की सफलता के बीच हाल ही में श्रद्धा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उन्होंने सफेद लहंगा पहन रैंप वॉक किया। हालांकि, इस दौरान श्रद्धा को भारी-भरकम लहंगे की वजह से चलने में कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

वीडियो

प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रिया

श्रद्धा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रद्धा को भारी लहंगा पहने हुए देखा जा सकता है। अब प्रशंसक इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह वाकई बहुत खराब वॉक थी, इस आउटफिट के साथ पहले और अभ्यास करना चाहिए था।' एक अन्य ने लिखा, 'यह वाकई बहुत खराब वॉक थी, इस आउटफिट के साथ पहले और अभ्यास करना चाहिए था।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो