श्रद्धा कपूर करेंगी हॉरर यूनिवर्स की एक जैसी 8 डरावनी फिल्में, लोग बोले- पकाओगी क्या?
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थी। कोई शक नहीं कि इससे उनके करियर को रफ्तार मिली, वहीं श्रद्धा की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ।
इसके बाद 'स्त्री 3' में भी दर्शक श्रद्धा को देखने को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन हाल ही में ऐसी खबर आई, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।
दरअसल, चर्चा है कि श्रद्धा मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की हर डरावनी फिल्म में नजर आएंगी।
रिपोर्ट
हॉरर यूनिवर्स की आने वाली हर फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी श्रद्धा
2025 की शुरुआत आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत 'थामा' और 'शक्ति शालिनी' से होगी। इसके बाद 'भेड़िया 2', 'चामुंडा', 'स्त्री 3', 'महा मुंज्या', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' रिलीज होंगी।
खबर ये है कि इन सभी हॉरर फिल्मों में श्रद्धा जरूर होंगी।
अब तक मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स ने 4 फिल्में रिलीज की हैं, जिनमें से 'मुंज्या' एकमात्र फिल्म थी, जिसमें श्रद्धा नहीं थीं। 'भेड़िया' के एक गाने में भी श्रद्धा को वरुण धवन के साथ देखा गया था।
प्रतिक्रिया
क्या कह रहे लोग?
अब इस खबर से सोशल मीडिया पर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ श्रद्धा की मौजूदगी की खबर से खुश हैं तो कुछ नाखुश।
एक ने लिखा, 'मजा आ जाएगा।'
अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे एक ही चेहरे को देखकर पक जाएंगे।'
एक लिखते हैं, 'ये तो बहुत उबाऊ होने वाला है।'
एक ने लिखा, 'हम 8 फिल्मों में एक ही भूतनी को नहीं देख सकते। बेकार कास्टिंग।'
एक ने लिखा, 'पकाओगी क्या? काश ये कैमियो ही हो।'
पिछली फिल्म
'स्त्री 2' ने किया था बॉक्स ऑफिस पर धमाका
मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की अब तक आईं सभी फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी हैं, लेकिन 'स्त्री 2' ने बड़ा धमाका किया था।
120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीबी 874 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी ने भी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इस फिल्म में सरकटे का आतंक देखने को मिला था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
अन्य फिल्म
'नागिन' बनकर भी एक नया खेल खेलेंगी श्रद्धा
श्रद्धा फिल्म 'नागिन' में भी नजर आने वाली हैं। निर्माता निखिल द्विवेदी की इस फिल्म को लेकर श्रद्धा बेहद उत्साहित हैं।
इस पर पिछले साल निखिल ने कहा था, "फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करने में हमें पूरे 3 साल लग गए और अब आखिरकार यह बनकर तैयार है। 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।"
उन्होंने यह भी बताया था कि श्रद्धा को जब इस फिल्म का प्रस्ताव मिला था तो वह खुशी के मारे कूद पड़ी थीं।