श्रद्धा कपूर की फिल्म 'नागिन' बनकर तैयार, स्क्रिप्ट लिखने में लग गए 3 साल
श्रद्धा कपूर काे पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था। इस फिल्म में जहां उनकी जबरदस्त अदाकारी चर्चा में रही, वहीं फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद से ही श्रद्धा के प्रशंसक बड़ी बेसब्री से उनकी नई फिल्म की राह देख रहे हैं। हालांकि, उनका नाम तो अब तक कई फिल्मों से जुड़ चुका है, लेकिन किसी पर भी मोहर नहीं लगी थी। अब श्रद्धा की फिल्म 'नागिन' से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं।
3 साल में 3 बार तैयार की फिल्म की स्क्रिप्ट- निर्माता
इंडिया टुडे से निखिल ने कहा, "अब आखिरकार फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। इसकी पटकथा लिखने में हमें 3 साल लगे। हमने पूरी स्क्रिप्ट को 3 बार दोबारा तैयार किया है और अब मैं कह सकता हूं कि यह आखिरकार तैयार है।" वह बोले, "हमने नागिन बनाने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि हमारा यह विषय बिल्कुल नया है। इसका पिछली फिल्मों से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। भारतीय लोककथाएं वैसे भी अपने आप में बेहद समृद्ध हैं।"
"श्रद्धा से बेहतर इस फिल्म के लिए कोई नहीं"
निर्माता बोले, "मैं बस इतना कहूंगा कि आपको एक बेहद आलौकिक और अलग फिल्म मिलने वाली है। श्रद्धा की बहुमुखी प्रतिभा और पर्दे पर उनकी उपस्थिति ने उन्हें 'नागिन' के लिए एक आदर्श विकल्प बनाया। यह तो शुरू से ही तय था कि श्रद्धा ही नागिन का किरदार निभाएंगी। हम रोमांचित हैं कि वह हमारे साथ काम कर रही हैं। उनके अंदर एक अलौकिक गुण है, जो खासतौर से हमें नागिन की भूमिका के लिए चाहिए था।"
फिल्म का प्रस्ताव पाकर सातवें आसमान पर थीं श्रद्धा
जब निखिल से पूछा गया कि फिल्म का प्रस्ताव पाकर श्रद्धा की प्रतिक्रिया क्या थी तो उन्होंने कहा, "वह खुशी के मारे कूद पड़ी थीं। श्रद्धा इस फिल्म के लिए चुनी गई पहली महिला थीं। जैसे ही मैंने उन्हें विषय और उनका किरदार बताया, उन्होंने फौरन इसके लिए रजामंदी दे दी। अब जबकि स्क्रिप्ट तैयार है तो हम बस जुटे हुए हैं कि जल्द से जल्द इसकी शूटिंग शुरू हो। उम्मीद है कि अगले साल शूट शुरू हो जाएगा।"
बेहद अलग अंदाज में फिल्माई जाएगी 'नागिन'
बता दें कि 'नागिन' पुरानी मान्यताओं पर आधारित होगी। इसका फिल्मांकन बिल्कुल जुदा अंदाज में होगा। फिल्म में जबरदस्त VFX देखने को मिलेंगे। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि 'नागिन' डिब्बाबंद हो गई है। इसे निर्माता-निर्देशक ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। खबरें थीं कि 'नागिन' ट्रायलॉली इसलिए शुरू नहीं हो पाई, क्योंकि इसका बजट बहुत ज्यादा है। खैर, अब श्रद्धा की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे प्रशंसक बेशक इस खबर से फूले नहीं समाएंगे।