फिल्म 'स्त्री 2' का पहला गाना 'आज की रात' जारी, दिखा तमन्ना भाटिया का गजब अवतार
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
यह फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 6 साल बाद 'स्त्री' की दूसरी किस्त दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है।
18 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
अब निर्माताओं ने 'स्त्री 2' का पहला गाना 'आज की रात' जारी कर दिया है, जिसमें तमन्ना भाटिया डांस करती नजर आ रही हैं।
स्त्री 2
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'आज की रात' को मधुबंती बागची, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है।
पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।
'स्त्री 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना 'खेल खेल में', 'पुष्पा: द रूल' और 'वेदा' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#AajKiRaat hogi tabaahi ki raat! 👻💥😍
— Jio Studios (@jiostudios) July 24, 2024
Song Out Now!
🔗 - https://t.co/JvTtJV7gMn#Stree2, the legend returns this Independence Day, 15th August, 2024.@tamannaahspeaks @RajkummarRao @ShraddhaKapoor @TripathiiPankaj @nowitsabhi @Aparshakti @amarkaushik #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/pOJdlYk42K