श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग अपने रिश्ते पर लगाई मुहर, पहली बार साझा की तस्वीर
क्या है खबर?
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की सफलता के बाद अब अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आएंगी, जो साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है।
फिल्मों के अलावा श्रद्धा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। चर्चा है कि श्रद्धा 'तू झूठी मैं मक्कार' के लेखक राहुल मोदी को डेट कर रही हैं।
अब श्रद्धा ने राहुल के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।
श्रद्धा-राहुल
श्रद्धा ने राहुल संग साझा की तस्वीर
श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुत के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।
इसके साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। श्रद्धा ने लिखा, 'दिल रख ले...नींद तो वापस दे दे यार।'
यह पहला मौका है जब श्रद्धा ने राहुल के साथ अपनी तस्वीर साझा की है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में दोनों के अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं। कई मौकों पर दोनों को एक साथ भी देखा जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#ShraddhaKapoor makes it official! She’s dating writer #RahulMody. pic.twitter.com/wRConwfJjk
— Aavishkar (@aavishhkar) June 19, 2024
परिचय
कौन हैं राहुल मोदी?
राहुल भारतीय सिनेमा के जाने-माने लेखक हैं। वे 'तू झूठी मैं मक्कार', 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल 34 साल के हैं, वहीं श्रद्धा 37 साल की हैं।
रिपोर्ट्स हैं कि राहुल से पहले श्रद्धा फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट कर चुकी हैं। दोनों का रिश्ता कई साल तक चला, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया।