राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' की रिलीज तारीख जारी, इन फिल्मों से होगा मुकाबला
दर्शक पिछले लंबे समय से 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है। 'स्त्री 2' का टीजर आज (14 जून) फिल्म 'मुंज्या' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। 'स्त्री 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ये फिल्में भी होंगी 15 अगस्त को रिलीज
जियो स्टूडियो ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'इस स्वतंत्रता दिवस पर आ रही है 'स्त्री' फिर से। 'स्त्री 2' इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में। 'स्त्री 2' का टीजर आज ही सिनेमाघरों में 'मुंज्या' के साथ देखें।' बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से होगा। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।