Page Loader
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
'स्त्री 2' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@jiostudios)

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Jul 18, 2024
02:31 pm

क्या है खबर?

दर्शक पिछले लंबे समय से 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। इस फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है। पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी इस फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'स्त्री 2' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जो हॉरर के साथ जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है।

रिलीज तारीख

ये तीन फिल्में भी 12 अगस्त को होगी रिलीज

'स्त्री 2' के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म 'खेल खेल में' से होगा। इसके अलावा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' भी दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट