Page Loader
कनाडा में गायक प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी
कनाडा में गायक प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dhillonprem)

कनाडा में गायक प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी

Feb 04, 2025
05:57 pm

क्या है खबर?

पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। यह घटना आज (4 फरवरी) की बताई जा रही है। जयपाल भुल्लर गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट साझा कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ढिल्लों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पोस्ट में गायक सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र किया गया। 2022 में पंजाब के मानसा जिले में मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

चेतावनी

गैंग ने अपने पोस्टर में क्या लिखा?

जयपाल भुल्लर गिरोह ने पोस्ट में लिखा, 'मैंने कई बार इसे टालने की कोशिश की। सबसे पहले वह सिद्धू के साथ आगे आए। फिर उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया के साथ सिद्धू को धमकी देकर अनुबंध तोड़ा और उसके नुकसान पर उंगली उठाई। वह सिद्धू को अपना पिता मानते थे। अब उन्होंने हमारे विरोधी केवी ढिल्लों को गाना दे दिया। मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है। मैंने तुम्हे डराने के लिए ऐसा किया है। यह तुम्हें आखिरी चेतावनी है।'

धमकी

धमकी मामले की जांच कर रही पुलिस  

ढिल्लों के घर पर हुई गोलीबारी मामले की फिलहाल जांच हो रही है। साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इसके पीछे मकसद क्या रहा। इस पोस्ट में जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का भी जिक्र था। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी पंजाबी कलाकार को इस तरह से निशाना बनाया गया हो। सितंबर, 2024 में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर भी गोलीबारी की गई थी।