महाराष्ट्र कर्फ्यू: सरकार के नए आदेश के बाद इन फिल्मों की शूटिंग होगी बाधित
क्या है खबर?
देश सहित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में अत्यधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान किया है।
सरकार के नए दिशानिर्देश के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए राज्य में फिल्मों, टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों की शूटिंग को आज से बंद कर दिया जाएगा।
इस फैसले से 'पठान', 'गुड बॉय' और 'टाइगर 3' जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों की शूटिंग को स्थगित करना पड़ेगा।
जानकारी
बुधवार को शाम 8 बजे लागू हो जाएंगे नए दिशानिर्देश
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि बुधवार को शाम 8 बजे से आगामी 1 मई की सुबह 7 बजे तक राज्य में कई प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।
राज्य में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने इस तरह का निर्णय लिया है।
इससे दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की 'पठान', महानायक अमिताभ बच्चन की 'गुड बॉय' और सलमान खान की 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों के प्रोजेक्ट की शूटिंग को बंद करना पड़ेगा।
सूचना
FWICE ने नए आदेश को लेकर जतायी चिंता
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा है कि राज्य सरकार का यह फैसला बहुत बड़ा झटका देने वाला है।
उन्होंने कहा, "हम सभी को काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए। फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग को काफी एहतियात के साथ कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए पूरा किया जा रहा था। सरकार का पूरी तरह ऐसे प्रोजेक्ट की शूटिंग पर रोक लगा देना एक बड़ी बाधा उत्पन्न करेगा।"
जानकारी
सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सेस का बिजनेस होगा प्रभावित
तिवारी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री उद्धव को एक पत्र लिख कर इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे।
पिछले साल मई में महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग को सुरक्षा के एहतियात के साथ शुरू करने की इजाजत दे दी थी।
इस नए आदेश के जारी होने के बाद पूरे राज्य में सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सेस का बिजनेस प्रभावित होगा। हाल में इस महामारी के कारण कई फिल्मों की शूटिंग बाधित हुई है।
शूटिंग
कोरोना संक्रमण के कारण इन फिल्मों की शूटिंग हुई बाधित
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के निर्देशक संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी फिल्म की शूटिंग को रोका गया था।
इसके बाद फिल्म की अहम कास्ट अभिनेत्री आलिया भट्ट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी फिल्म की शूटिंग बंद हुई थी।
अक्षय और उनके क्रू-मेंबर्स के संक्रमित होने के बाद उनकी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग बाधित हुई थी। मनोज बाजपेयी के कोरोना संक्रमित होने के बाद 'डिस्पैच' की शूटिंग को भी बंद करना पड़ा था।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र सहित देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,84,372 नए मामले सामने आए और 1,027 मरीजों की मौत हुई है।
महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,65,704 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 60,212 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 281 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं।