आलिया भट्ट कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं, खुद को किया होम क्वारंटाइन
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस वायरस से आम से लेकर खास शख्सियत तक संक्रमित हुए हैं।
हाल में फिल्म जगत के कई कलाकरों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं।
28 वर्षीया आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है।
बयान
सभी सुरक्षा के प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं- आलिया
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'सभी को नमस्कार। मुझे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब मैं होम क्वारंटाइन में रहूंगी। मैं डॉक्टर की सलाह के अनुसार सभी प्रकार के सुरक्षा के प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं।'
इसके साथ ही आलिया ने फैंस की शुभकामनाओं के प्रति उनका आभार जताया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों को खुद का ख्याल रखने के लिए कहा है।
जानकारी
रणबीर और संजय लीला भंसाली भी मिले थे कोरोना संक्रमित
बता दें कि आलिया हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग मुंबई में कर रही थीं।
मार्च की शुरुआत में फिल्म के निर्देशक संजय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद कुछ हफ्तों में वह रिकवर हुए थे।
वहीं पिछले महीने ही आलिया के कथित ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता रणबीर कपूर भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अभी वह ठीक हैं।
सूचना
रणबीर के संक्रमित होने के बाद भी आइसोलेशन में रही थीं आलिया
रणबीर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया था कि वह भी कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रही थीं।
इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से निगेटिव पाया गया था।
उन्होंने 11 मार्च को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, 'मुझे कोरोना वायरस से निगेटिव पाया गया है। मैं अपना ख्याल रख रही हूं और सुरक्षित हूं। आप भी अपना ख्याल रखिए।'
जानका्री
बॉलीवुड के कई कलाकार हाल में हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
हाल में बॉलीवुड के कई कलाकारों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अभिनेता आमिर खान और आर माधवन हाल ही में इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
हाल में 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, मिलिंद, रणवीर शौरी और तारा सुतारिया जैसे कलाकारों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है।
वहीं, आशीष विद्यार्थी को कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। आलिया की आखिरी रिलीज फिल्म 'सड़क 2' थी, जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
इन दिनों वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।
इसके अलावा वह जसमीत के रीन की फिल्म 'डार्लिंग्स' में नजर आने वाली हैं। वहीं, उन्हें करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी देखा जा सकता है।
कोरोना वायरस
जानिए कोरोना वायरस के ताजा हालात
देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है। बीते गुरुवार को देश में 81,446 नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में देश में 460 से अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रभावित राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस के प्रतिदिन के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को 43,183 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।