नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग नहीं रुकी, फिल्म के कलाकार ने बताया अफवाह
नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' लंबे समय से चर्चा में है। खासकर फिल्म 'आदिपुरुष' से मिली निराशा के बाद लोगों की नजरें इस फिल्म पर है। इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। चर्चा है कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि कानूनी कॉपीराइट उल्लंघन के कारण 'रामायण' की शूटिंग की रोक दिया गया है। आइए सच्चाई जानते हैं।
एक दिन के लिए भी नहीं रुकी शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में फिल्म के कलाकार ने खुलासा किया कि 'रामायण' की शूटिंग नहीं रुकी है। उन्होंने कहा, "कौन कहता है कि शूटिंग रोक दी गई है? एक दिन के लिए भी शूटिंग नहीं रुकी है।" उन्होंने कहा, "मैं अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। रणबीर और बाकी सितारों ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ये नकारात्मक अफवाहें कौन फैलाता है और क्यों? उन्हें इससे क्या मिलता है?"
रकुल प्रीत सिंह बनेंगी शूर्पणखा
'रामायण' में भगवान राम बने रणबीर की जोड़ी साई पल्लवी के साथ बनी है, जो माता सीता का किरदार निभाएंगी। विभीषण की भूमिका के लिए विजय सेतुपति से संपर्क किया गया है। रावण की भूमिका के लिए यश को चुना गया है। कैकई के किरदार के लिए लारा दत्ता से बातचीत चल रही है। सनी देओल भगवान हनुमान बने नजर आ सकते हैं। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह फिल्म से जुड़ गई हैं। अभिनेत्री शूर्पणखा की भूमिका में दिखाई देंगी।