दीपिका और ऋतिक बन सकते हैं 'रामायण' के राम-सीता, मेगाबजट में तैयार होगी फिल्म!
लंबे वक्त से बॉलीवुड में भव्य महाकाव्य रामायण पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है। अब खबर आई है कि मशहूर निर्माता-निर्देशक मधु मंटेना इसे बनाने जा रहे हैं। वह इसे मेगाबजट में तैयार करने की योजना बना रहे हैं। इसी के साथ फिल्म के लीड स्टार्स का नाम भी सामने आ चुका है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को भगवान राम और माता सीता के किरदारों के लिए चुना गया है।
300 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनेगी फिल्म
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, मधु मंटेना इस फिल्म को 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बजट में बनाना चाहते हैं। यह एक 3D रामायण होगी। फिल्म के निर्देशन की कमान 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी के हाथों में सौंपी जा सकती है। मधु मंटेना इस फिल्म के हर दृश्य को भव्यता से दिखाना चाहते हैं। यह फिल्म दो भागों में बनाई जा सकती है। हालांकि, फिलहाल फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है।
ए-लिस्टर सितारों को कास्ट करेंगे मधु मंटेना
मधु मंटेना ने अपनी इस फिल्म के लिए कई ए-लिस्टर कलाकारों को फाइनल किया है, लेकिन राम-सीता रोल के लिए दीपिका और ऋतिक का नाम सामने आया है। यह फिल्म कब शुरू होगा इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
ओम राउत भी बना रहे हैं रामायण पर फिल्म
गौरतलब है कि मधु मंटेना से पहले ओम राउत भी रामायण पर फिल्म बना रहे हैं, जिसे उन्होंने 'आदिपुरुष' नाम दिया है। इस फिल्म का आधिकारिक तौर पर भी ऐलान हो चुका है। राउत की इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को भगवान राम के रोल में देखा जाएगा, जबकि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को भी मेगाबजट में बनाया जा रहा है।
इस फिल्म में भी साथ दिखेंगे दीपिका और ऋतिक
दीपिका और ऋतिक की आगामी फिल्मों पर बात करें तो जल्द ही इन दोनों को साथ में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फाइटर' में देखा जाने वाला है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ऐलान किया गया है। इसके अलावा दीपिका को 'द इंटर्न', '83' और शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में भी देखा जाएगा। वहीं, ऋतिक इस अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।