शूजित सरकार ने पहली बार शाहरुख खान से मिलाया हाथ, निर्देशक ने जताई खुशी
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म 'डंकी' (2023) में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया।
हालांकि, बीते वर्ष उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसलिए शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों की राह देख रहे हैं।
अब किंग खान ने अपनी एक परियोजना के लिए जाने-माने निर्देशक शूजित सरकार से हाथ मिलाया है। यह शाहरुख और शूजित के बीच पहला सहयोग है।
पुष्टि
8 घंटे तक सेट पर रहे शाहरुख
शाहरुख और शूजित पहली बार साथ आ गए हैं। हालांकि, दोनों ने किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक विज्ञापन के लिए हाथ मिलाया है।
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शूजित ने कहा, "हमने शाहरुख के साथ एक विज्ञापन शूट किया। हम लोगों ने सेट पर खूब मस्ती की। शाहरुख हमेशा की तरह शानदार और फिट लग रहे थे। उन्होंने लगभग 8 घंटे तक सेट नहीं छोड़ा। हमने विज्ञापन को एक ही बार में शूटि किया है।"
शाहरुख
'किंग' में नजर आएंगे शाहरुख
काम के मोर्चे पर बात करें तो शूजित पिछली बार अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'आई वांट टू टॉक' लेकर आए थे, जिसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
उधर, शाहरुख के पास सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ काम करने वाले हैं।
'किंग' ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।