शिल्पा शेट्टी 2022 में अपने डिजिटल डेब्यू प्रोजेक्ट की शुरू करेंगी शूटिंग
शिल्पा शेट्टी नब्बे के दशक की दिग्गज अभिनेत्री हैं। हाल में उन्होंने अपने कमबैक प्लान के बारे में खुलासा किया था। पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी करने के बाद वह काफी समय से बॉलीवुड के प्रोजेक्ट से दूर थीं। अब लग रहा है कि अभिनय की दुनिया में इस अभिनेत्री की सक्रियता बढ़ेगी। खबर है कि शिल्पा एक वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। शिल्पा इस प्रोजेक्ट की शूटिंग 2022 में शुरू कर सकती हैं।
दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के लिए उत्साहित हैं शिल्पा
समाचार ऐजेंसी PTI को शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह एक वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी। वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से अवगत होने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में बताना जल्दबाजी होगा। उनका मानना है कि वह 2022 में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। अब दर्शक बहुत जल्द इस अभिनेत्री को नए अवतार में देख पाएंगे।
OTT ने अवसर के दरवाजे खोल दिए हैं- शिल्पा
शिल्पा ने इंटरव्यू में कहा, "मैंने किसी प्रोजेक्ट को लेकर अपनी स्वीकृति दी है, जिसकी शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी। इसके लिए बहुत तैयारी की जाने की जरूरत है। इस संबंध में जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी। OTT प्लेटफॉर्म ने कई कलाकारों के लिए अवसर के बहुत सारे दरवाजे खोल दिए हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं।" उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत समय देने और मेहनत करने की जरूरत होगी।
नब्बे के दशक की ये अभिनेत्रियां करेंगी डिजिटल डेब्यू
इन दिनों नब्बे के दशक की कई अभिनेत्रियां डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। इस सूची में शिल्पा का नाम भी शामिल हो गया है। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट 'फाइनडिंग अनामिका' के साथ OTT पर डेब्यू करेंगी। वहीं, नब्बे के दशक की एक और अभिनेत्री रवीना टंडन 'आरण्यक' नामक वेब सीरीज के जरिए OTT पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। सुष्मिता सेन ने 2020 में 'आर्या' के जरिए इस प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था।
परिवार को अहमियत देने के लिए फिल्मों से लिया ब्रेक
शिल्पा आखिरी बार 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'अपने' में अहम भूमिका में दिखी थीं। ये दोनों फिल्में 2007 में रिलीज हुई थीं। शिल्पा ने हाल में खुलासा किया था कि उन्होंने हॉलीवुड के प्रोजेक्ट को गंवाया है, लेकिन इसके बावजूद वह खुश हैं। जब शिल्पा के बच्चे 15 साल के हो जाएंगे, तो वह बड़े प्रोजेक्ट के लिए अपना समय निकाल पाएंगी। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन, परिवार और बच्चों को अहमियत देने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था।
'हंगामा 2' से वापसी कर रही हैं शिल्पा
शिल्पा इस साल कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' से बडे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। 'हंगामा 2' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। प्लेटफॉर्म ने इसकी घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक यह फिल्म 23 जुलाई को रिलीज की जाएगी। फिल्म में परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी नजर आएंगी। यह 2003 में आई सुपरहिट फिल्म 'हंगामा' की सीक्वल होगी।