शिल्पा शेट्टी ने सालों पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट को किया था रिजेक्ट, खुद किया खुलासा
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री हैं। ये अलग बात है कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। फिल्मों से लंबे समय तक दूर रहने के बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। अब शिल्पा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सालों पहले उन्होंने हॉलीवुड के एक प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें एक बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था।
उस वक्त ऑफर के लिए तैयार नहीं थीं शिल्पा
समाचार ऐजेंसी PTI को अभिनेत्री शिल्पा ने बताया कि उन्हें एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह उस वक्त इस ऑफर के लिए तैयार नहीं थीं। शिल्पा आखिरी बार फिल्म निर्माता अनुराग बसु की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' और धर्मेंद्र की 'अपने' में अहम भूमिका में नजर आई थीं। ये दोनों फिल्में 2007 में रिलीज हुई थीं।
'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' के खिताब ने दिलाई थी वैश्विक पहचान
ये 2007 का दौर था जब शिल्पा ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' के पांचवें सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। इस उपलब्धि ने शिल्पा को एक वैश्विक पहचान दिलाई थी। इसी साल उन्होंने 'ओम शांति ओम' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में कैमियो के रूप में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाई थीं। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें हॉलीवुड से अच्छा ऑफर मिला था। उन्होंने बताया कि अमेरिका में बसने के कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट को ठुकराया था।
भविष्य में ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहेंगी शिल्पा
शिल्पा ने कहा, "मेरा बेटा मुझसे बहुत नाखुश था क्योंकि मुझे हॉलीवुड में अच्छा ऑफर मिला था, जिसे मैंने मना कर दिया था।" शिल्पा का मानना है कि उन्होंने एक बड़ा अवसर खो दिया। वह फिलहाल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं। यदि उन्हें भविष्य में अपनी इंडस्ट्री से इतर कोई प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया जाएगा, तो वह उस ऑफर को स्वीकार करना चाहेंगी। उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे, तो वह ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना चाहेंगी।
परिवार को अहमियत देने के लिए फिल्मों से लिया ब्रेक
शिल्पा ने कहा कि उन्होंने भले ही अवसर गंवाए, लेकिन इसके बावजूद वह खुश हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार को छोड़कर आगे बढ़ने की जल्दी नहीं है। जब शिल्पा के बच्चे 15 साल के हो जाएंगे, तो वह बड़े प्रोजेक्ट के लिए अपना समय निकाल पाएंगी। उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन, परिवार और बच्चों को अहमियत देने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था। उन्होंने कहा कि वह एक ही प्रकार के रोल मिलने से भी ऊब गई थीं।
'हंगामा 2' से वापसी कर रही हैं शिल्पा
शिल्पा इस साल कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' से बडे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। 'हंगामा 2' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। प्लेटफॉर्म ने इसकी घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक यह फिल्म 23 जुलाई को रिलीज की जाएगी। फिल्म में परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी नजर आएंगी। यह 2003 में आई सुपरहिट फिल्म 'हंगामा' की सीक्वल होगी।