'हंगामा 2' की रिलीज डेट जारी, इस दिन पर्दे पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
सबसे पहले प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल 'हंगामा 2' की खबरें सामने आईं, इसके बाद एक-एक करके फिल्म में काम करने वाले कलाकारों का खुलासा हुआ।
इसी बीच कोरोना आ गया और फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
इसके बाद खबर आई कि निर्माता फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं और अब इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
घोषणा
OTT प्लेटफॉर्म ने किया फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान
'हंगामा 2' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। प्लेटफॉर्म ने इसकी घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक 'हंगामा 2' 23 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
डिज्नी हॉटस्टार की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'अपने पसंदीदा कलाकारों को पर्दे पर वापस देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है और इन शानदार कलाकारों के साथ इस बार दोगुना हंगामा होने जा रहा है। क्या आप हंसी के इस दंगल के लिए तैयार हैैं? तैयार रहो रे बाबा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Cannot wait to see our favourites back on screen, and it's going to be double the hungama with this iconic cast 😍Are you ready for a laughter riot?
— Disney+HotstarVIP (@DisneyplusHSVIP) June 30, 2021
Trailer drops tomorrow, tayyar raho re baba! 😬 pic.twitter.com/CLAuThhskt
रौनक
फिल्म में चार चांद लगाएंगी शिल्पा
'हंगामा 2' के जरिए शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद किसी फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा बनी हैं। वह आखिरी बार 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' में नजर आई थीं।
इसके बाद 2008 में आई 'दोस्ताना' और फिर 2014 में आई 'ढिश्कियाऊं ' में शिल्पा ने एक-एक गाना किया था।
शिल्पा बड़े पर्दे से गैरहाजिर जरूर रहीं, लेकिन गायब नहीं हुईं। 'हंगामा 2' में उनके अलावा परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी अहम भूमिका निभाएंगी।
डोज
महामारी के दौरान दर्शकों को मिलेगी हंसी की खुराक
इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर रतन जैन ने एक बयान में कहा था, "'हंगामा 2 का मकसद इस मुश्किल समय में दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाना है और इस कसौटी पर 'हंगामा 2' खरी उतरेगी।"
उन्होंने कहा था, "हम चाहते हैं कि दर्शकों का उत्साह बना रहे। यह एक मजेदार फिल्म है, जिससे हर उम्र के लोगों का मनोरंजन होगा। हमने इस फिल्म को बहुत प्यार से बनाया है और हमें पूरा भरोसा है कि यह दर्शकों को लोटपोट करेगी।"
लोकप्रिय
सुपरहिट थी 2003 में आई 'हंगामा'
'हंगामा' की बात करें तो 2003 में आई कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी।
इसमें अक्षय, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, सोमा आनंद, मनोज जोशी, उपासना सिंह और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
यह फिल्म आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अब देखना है कि 'हंगामा 2' कैसा प्रदर्शन करती है।