रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2'
क्या है खबर?
कानूनी कार्रवाई होने के बावजूद फिल्मों की पायरेसी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' भी पायरेसी का शिकार हो गई है।
फिल्म रिलीज होते ही टेलीग्राम और तमिलरॉकर्स जैसी कई पायरेटेड साइटों पर लीक हो गई।
इससे बेशक फिल्म के निर्माताओं को झटका लगा होगा क्योंकि एक तो फिल्म को रिव्यू कुछ खास नहीं मिले हैं, ऊपर से अब यह लीक हो गई है।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
पायरेसी
फ्री में डाउनलोड हो रही फिल्म
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होते ही फिल्म 'हंगामा 2' पायरेसी की चपेट में आ गई है, जिसके चलते अब लोग इसे फ्री में देखने के लिए अवैध तरीके से डाउनलोड कर रहे हैं।
'हंगामा 2' की HD क्वालिटी के लिए लोग सर्च इंजन पर अलग-अलग कीवर्ड डालकर इस फिल्म को सर्च कर रहे हैं। सर्च इंजन प्लेटफॉर्म 'हंगामा 2 मूवी डाउनलोड', 'हंगामा 2 मूवी डाउनलोड तमिलरॉकर्स' जैसे कई कीवर्ड से भरे हुए हैं।
जानकारी
2003 में आई 'हंगामा' का सीक्वल है 'हंगामा 2'
'हंगामा 2', 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा का सीक्वल है। इसमें शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी और प्रणिता सुभाष ने अहम भूमिका निभाई है, वहीं, अक्षय खन्ना मेहमान भूमिका में नजर आए हैं।
फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टिकू तल्सानिया ने भी कॉमेडी का तड़का लगाया है, लेकिन उनके किरदार न के बराबर हैं।
फिल्म को लेकर जितना हो-हल्ला मचा हुआ था, रिलीज के बाद माहौल उतना ही ठंडा हो गया है।
शिकार
इससे पहले तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' चढ़ी थी पायरेसी की भेंट
'हंगामा 2' से पहले तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' रिलीज होते ही लीक हो गई थी। निर्माता-निर्देशक से लेकर फिल्म में काम करने वाले सितारे तक इसकी रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित थे कि इतने में ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'हसीन दिलरूबा' तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और मूवी रूल्ज जैसी पायरेसी साइटों का निशाना बनी। फिल्म का पायरेटड वर्जन फिल्मीवैप, ऑनलाइन मूवी वॉचेज और 123 मूवीज जैसी कई पायरेसी साइटों पर भी उपलब्ध था।
बेलगाम
भारत में अब भी नियंत्रण से बाहर है पायरेसी
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई भी होती आई है, बावजूद इसके कई साइटें इसें बढ़ावा देती हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्मों को सोशल मीडिया पर लीक किए जाने से निर्माताओं को अच्छा-खासा नुकसान झेलना पड़ता है।
2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं।
प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।