राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी ने जारी किया पहला बयान, जानिए क्या कहा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के मामले में पुलिस हिरासत में हैं। कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इस मामले के सामने आने के बाद शिल्पा की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। अब उन्होंने पहली बार इस केस के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर अपना बयान जारी किया है। जानिए शिल्पा ने क्या कुछ कहा।
मेरे परिवार को ट्रोल किया जा रहा है- शिल्पा
शिल्पा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर खुद की ट्रोलिंग और अफवाहों के बारे में बात की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट में लिखा, 'हां, पिछले कुछ दिन सभी तरह से मुश्किलों भरे रहे हैं। कई अफवाहें और आरोप हमारे ऊपर लगे हैं। मीडिया और मेरे शुभचिंतकों ने मेरे बारे में कई तरह की बातें कही हैं। मुझे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। हम पर सवाल उठाए जा रहे हैं।'
शिल्पा को पुलिस और न्यायालय पर है भरोसा
शिल्पा ने बताया कि उन्होंने इस मसले पर पहले कुछ बयान नहीं दिया। शिल्पा का मानना है कि वह इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी साधे रखेंगी। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर गलत और झूठी बातें प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने कहा, 'एक सेलिब्रिटी के नाते मेरा यही सिद्धांत है कि कभी शिकायत मत करो और सफाई मत दो। मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर विश्वास है। एक परिवार के तौर पर कानूनी मदद ले रहे हैं।'
शिल्पा ने बच्चों की प्राइवेसी की जताई चिंता
इस नोट में शिल्पा ने खास तौर पर अपने बच्चे का हवाला देते हुए लोगों से परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में कहा, 'एक मां के तौर पर आपसे निवेदन करती हूं कि हमारे बच्चों की खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए। मैं एक कानून का पालन करने वाली प्रोफेशनल महिला हूं। हमें अपनी प्राइवेसी का अधिकार है और मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं है।'
यहां देखिए शिल्पा का इंस्टाग्राम पोस्ट
10 अगस्त तक सलाखों के पीछे रहेंगे कुंद्रा
मुंबई की एक अदालत ने इस मामले में हाल में कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कुछ दिन पहले ही मजिस्ट्रेट अदालत ने कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस केस में अब वह 10 अगस्त तक सलाखों के पीछे रहेंगे। पुलिस ने बताया था कि अगस्त से दिसंबर, 2020 तक कुंद्रा ने 'हॉटशॉट्स' ऐप के सब्सक्राइबर्स के जरिए 1.17 करोड़ रुपये कमाए हैं। उनपर कई महिलाओं ने संगीन आरोप भी लगाए हैं।