शिल्पा शेट्टी को राहत, अश्लील किसिंग मामले में बरी करने का आदेश बरकरार; जानिए पूरा मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को 2007 के हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर से जुड़े अश्लील किसिंग मामले में राहत मिल गई है। मुंबई की एक सत्र अदालत ने अभिनेत्री को बरी करने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एससी जाधव ने खारिज किया है। आइए जानते हैं शिल्पा से जुड़े इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं।
क्या था मामला?
शिल्पा 2007 में राजस्थान में आयोजित एक जागरूकता अभियान में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं। यहां अभिनेत्री को स्टेज पर गेरे ने गले लगाकर किस कर लिया और यह घटना सुर्खियों में आ गई थी। कुछ वर्गों ने इसे अश्लील और देश की संस्कृति का अपमान बताया था। ऐसे में जयपुर, अलवर और गाजियाबाद में अभिनेत्री के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। राजस्थान में भी शिल्पा और गेरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुंबई ट्रांसफर हुआ केस
2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले को मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया था। जनवरी, 2022 में मजिस्ट्रेट की अदालत ने शिल्पा को यह कहते हुए आरोप मुक्त किया कि वह गेरे की हरकत की शिकार लगती हैं। इस आरोप पर कि जब गेरे ने उन्हें किस किया तो शिल्पा ने इसका विरोध नहीं किया, मजिस्ट्रेट की अदालत ने कहा था कि यह किसी भी सीमा में शिल्पा को किसी अपराध का साजिशकर्ता या अपराधी नहीं बनाता है।
शिल्पा ने की थी आवेदन खारिज करने की अपील
इसके बाद अभियोजन पक्ष ने सत्र अदालत के समक्ष एक पुनर्विचार आवेदन दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि मजिस्ट्रेट ने अभियुक्तों को आरोप मुक्त करने में गलती की है। साथ ही आदेश को अवैध और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ कहा और इसे अलग रखने की बात कही। शिल्पा की ओर से उनके वकील प्रशांत पाटिल ने कहा था कि यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों पर आधारित था, इसलिए पुनर्विचार आवेदन को खारिज करना चाहिए।
वेब सीरीज में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी
शिल्पा अब रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। इस सीरीज में अभिनेत्री का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा, जिसकी शूटिंग के दौरान उनका पैर टूट गया था। शिल्पा 'केडी- द डेविल' का भी हिस्सा हैं, जिसमें ध्रुव सरजा, वी रविचंद्रन और संजय दत्त शामिल हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शिल्पा सीरियल 'महायात्रा' की शूटिग के दौरान सखीगोपाल मंदिर गई थीं, जहां एक पुजारी के उन्हें किस करने पर भी खूब बवाल हुआ था। इस पर अभिनेत्री ने कहा था कि क्या कोई पिता अपनी बेटी को किस करे तो विवाद होना चाहिए।