शिल्पा और उनकी मां पर लगा करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप, जानिए मामला
कारोबारी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दोनों पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ लखनऊ में एक मामला दर्ज किया गया है। एक महिला ने जून में दोनों पर केस किया था। ऐसे में अब अगर शिल्पा और उनकी मां दोषी पाई जाती हैं तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
फ्रैंचाइजी देने के नाम पर वसूली मोटी रकम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। इसमें कहा गया है कि दोनों ने ऑयसिस स्लिमिंग स्किल सैलून एंड स्पा नाम से एक कंपनी खोली। इस कंपनी की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर शिल्पा और उनकी मां सुनंदा ने करोड़ों रुपये वसूले, लेकिन कोई फ्रैंचाइजी नहीं मिली। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि कंपनी के लोगों ने दो बार में उनसे करीब ढाई करोड़ रुपये वसूले थे।
ठगी के मामले में जल्द ही शिल्पा और सुनंदा से पूछताछ करेगी पुलिस की टीम
दोनों रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लखनऊ पुलिस ने एक महीने पहले शिल्पा की मां सुनंदा को नोटिस भी भेजा था। अब मामले की जांच के लिए लखनऊ पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई है, जो शिल्पा और उनकी मां सुनंदा से ठगी के मामले में पूछताछ करेगी। दोषी पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। ऑयसिस वेलनेस सेंटर शिल्पा की एक फिटनेस चेन है। वह इस कंपनी की चेयरमेन हैं, जबकि उनकी मां कंपनी में डायरेक्टर हैं।
पुलिस की गिरफ्त में हैं शिल्पा के पति राज कुंद्रा
राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप लगे हैं। पुलिस के पास राज के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन्हें मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। 19 जुलाई को राज की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से ही वह पुलिस की गिरफ्त में हैं। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।
अश्लील फिल्म मामले में क्या बोलीं शिल्पा?
इस मामले में बीते दिनों शिल्पा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कई अफवाहें और आरोप हमारे ऊपर लगे हैं। मीडिया ने मेरे बारे में कई तरह की बातें कही हैं। मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे परिवार को ट्रोल कर रहे हैं।' उन्होंने लिखा, 'एक सेलेब्रिटी होने के नाते मेरा यही सिद्धांत है कि कभी शिकायत मत करो और सफाई मत दो। मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर पूरा विश्वास है।