
विष्णु वर्धन ने संभाली सलमान खान की अगली फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी
क्या है खबर?
21 अप्रैल को रिलीज हुई सलमान खान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिल रहा है।
इस बीच अभिनेता अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में जुट गए है, जिसके लिए उन्होंने करण जौहर से हाथ मिलाया है।
यह फिल्म अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी, वहीं अब खबर है कि सलमान की आगामी फिल्म की निर्देशन की कमान 'शेरशाह' के निदेशक विष्णु वर्धन ने संभाली है।
सलमान
बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश में सलमान खान
एक सूत्र ने कहा, "कुछ समय से करण और सलमान के बीच बातचीत चल रही है। यह फिल्म विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित होगी। जल्द निर्माता इस फिल्म से जुड़ी खबरों की आधिकारिक घोषणा करेंगे।"
बता दें, इससे पहले सलमान और करण ने 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में साथ काम किया था।
फिलहाल, सलमान बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं और सब फाइनल होने के बाद फिल्म को फ्लोर पर ले जाया जाएगा।