शर्लिन चोपड़ा ने लगाए राज कुंद्रा पर आरोप, बोलीं- मेरे साथ जबरदस्ती की
जब से राज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले में फंसे हैं, उनसे जुड़े आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, उन पर लगने वाले आरोपों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब इस कड़ी में एक नई बात सामने आई है कि कुंद्रा की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी। वह अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को लेकर तनाव में थे। शर्लिन चोपड़ा ने यह दावा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
शर्लिन ने अप्रैल में कुंद्रा के खिलाफ दर्ज कराया था मामला
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शर्लिन ने मुंबई क्राइंम ब्रांच में अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि कुंद्रा ने उनके घर पर उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। उन्होंने अप्रैल, 2021 में कुंद्रा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। शर्लिन ने कहा कि कुंद्रा 27 मार्च, 2019 को बिजनेस मीटिंग के बाद बिना बताए उनके घर आए थे। उनके बार-बार मना करने के बाद भी वह उन्हें जबरदस्ती किस करने लगे थे।
कुंद्रा से पीछा छुड़ाकर वॉशरूम में घुस गईं शर्लिन
शर्लिन ने कहा कि थोड़ी देर बाद वह कुंद्रा को धक्का देने में कामयाब रहीं और वॉशरूम जाकर खुद को बंद कर दिया। वह वहीं रहीं, जब तब वह घर से चले नहीं गए। शर्लिन ने कहा कि वह फन के लिए एक शादीशुदा आदमी के साथ संबंध नहीं बनाना चाहती थीं। कुंद्रा ने उनसे कहा था कि शिल्पा शेट्टी के साथ उनके संबंध जटिल हैं और वह घर पर ज्यादातर समय तनाव में रहते हैं।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
शर्लिन की शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 376, 384, 415, 420, 504, 506, 354 (ए) (बी) (डी), धारा 509 और IT एक्ट की धारा 67 और 67 (ए) के अलावा वीमन एक्ट की धारा तीन और चार के तहत केस दर्ज किया। अपनी शिकायत में शर्लिन चोपड़ा ने 27 मार्च, 2019 की घटना का जिक्र किया है। इससे पहले शर्लिन ने यह आरोप लगाया था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले कुंद्रा ही हैं।
..जब कुंद्रा पर फूट पड़ा शिल्पा का गुस्सा
इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी सामने आई थी कि जब 23 जुलाई को क्राइम ब्रांच की टीम कुंद्रा और शिल्पा के घर पहुंची थी तो शिल्पा, कुंद्रा पर बुरी तरह भड़की थीं। पुलिस के साथ कुंद्रा भी वहां पहुंचे थे और शिल्पा गुस्से से उन पर चीख पड़ी थीं। शिल्पा ने गुस्से में कहा था, आखिर ये सब करने की क्या जरूरत थी? शिल्पा ने कुंद्रा से कहा कि उन्होंने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी।
19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे कुंद्रा
कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वह पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने कुंद्रा और शिल्पा के घर पर भी छापेमारी की। इसे लेकर शिल्पा का बयान भी दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि कुंद्रा पॉर्न फिल्म रैकेट के मास्टरमाइंड हैं, जबकि उनके वकीलों और शिल्पा ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए दावा किया है कि कुंद्रा इरॉटिक फिल्में बनाते थे, पोर्न फिल्में नहीं।