फ्रेंडशिप डे स्पेशल: बॉलीवुड में हिट है इन सितारों का दोस्ताना
क्या है खबर?
बॉलीवुड में अब तक ना जाने कितनी फिल्में, गानें और डायलॉग दोस्ती के मायने बयां कर चुके हैं, लेकिन इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको बताएंगे इंडस्ट्री के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में, जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है।
इसके बाद शायद आपको भी लगने लगे कि बॉलीवुड में सिर्फ मतलब के रिश्ते बनते हैं। यहां सिर्फ कैटफाइट और झगड़े सुनने को नहीं मिलते तो चलिए मिलाते हैं आपको बॉलीवुड सितारों के सदाबहार दोस्तों से।
#1
देवानंद-गुरुदत्त
बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे भी रहे, जिन्होंने पर्दे के बाहर अपनी दोस्ती से खूब नाम कमाया।
ऐसे ही एक जोड़ी थी गुरुदत्त और देवानंद की, जिसे बॉलीवुड में सफल दोस्तों की पहली जोड़ी माना जाता है।
जब गुरुदत्त फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो देवानंद ने उनसे वादा किया था कि जब वह निर्माता बनेंगे तो अपनी फिल्म में जरूर लेंगे और देवानंद ने अपना वादा पूरा भी किया।
#2
अमिताभ-धर्मेंद्र
जय और वीरू की इस जोड़ी को दर्शकों ने जितना फिल्म 'शोले' में पसंद किया, असल में उनका याराना उतना ही चर्चा में रहा।
दोनों ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया और तीनों ही हिट थीं।
बहुत से लोग कहते हैं कि 'शोले' लिए धर्मेंद्र ने ही अमिताभ का नाम सुझाया था।
दोनों की जोड़ी असल जिंदगी में भी हिट है और इसका सबूत है पुरस्कार समारोह या पार्टियां, जहां वे अब भी साथ दिखाई देते हैं।
#3
शाहरुख खान-काजोल
शाहरुख खान और काजोल को आपने कई फिल्मों में साथ देखा होगा।
रोमांस के बादशाह शाहरुख के साथ काजोल की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा सराहा भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ना सिर्फ रील लाइफ, बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों के बीच पक्की दोस्ती है।
आज भी वे किसी इवेंट या पार्टी में साथ जाते हैं तो उनके प्रशंसकों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होता। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब भाती है।
#4
करीना-अमृता
करीना कपूर खान के साथ अमृता अरोड़ा की दोस्ती तब से है, जब वह सुपरस्टार भी नहीं थीं।
दोनों ने यह साबित कर दिया कि उनकी दोस्ती किसी फायदे के लिए नहीं, बल्कि असल मामलों में पूरी तरह जज्बातों पर टिकी है।
करीना जहां आज बी-टाउन की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं, वहीं, अमृता पूरी तरह से बॉलीवुड से अपना मुंह मोड़ चुकी हैं, फिर भी दोनों की दोस्ती कायम रहना कोई आसान बात नहीं है।
#5
रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह का ब्रोमांस भी हिट है। दोनों ने यूं तो अब तक एक फिल्म 'गुंडे' में साथ काम किया है, लेकिन उनके बीच बॉन्डिंग लाजवाब है। दोनों को कई मौकों पर धमाल मचाते हुए देखा गया है।
अर्जुन खुद को दीपिका पादुकोण की सौतन बताते हैं। वह कहते हैं कि रणवीर की शादी के बाद भी उनकी दोस्ती पहले जैसी ही है। आज भी वे मिलते हैं तो एक-दूसरे के गाल पर पप्पी देते हैं।
#6
शाहरुख खान-करण जौहर
बॉलीवुड में जब भी सबसे अच्छे दोस्तों की बात आती है तो करण जौहर और शाहरुख खान का जिक्र भी जरूर होता है।
फिल्म "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से शुरू हुआ उनकी दोस्ती का यह सफर आज भी कायम है।
दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। करण और शाहरुख खान की जोड़ी पर्दे पर तो हिट रही ही है। पर्दे से इतर असल जिंदगी में भी जहां ये दो यार मिलते हैं, मीडिया की लाइन लग जाती है।
#7
ऋतिक रोशन-फरहान अख्तर
ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर की दोस्ती काफी पुरानी है या कहें कि ये दोनों बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने अपने करियर के लिए रास्ता भी एक ही चुना। फरहान ने अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' में ऋतिक के साथ काम किया।
इसके बाद इनकी दोस्ती फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में भी नजर आई। बचपन से चली आ रही दोनों की यह दोस्ती अब भी कायम है। ऋतिक और फरहान को अक्सर साथ मस्ती करते देखा जाता है।