आयुष के बाद अब शहनाज गिल भी छोड़ने वाली हैं सलमान की 'कभी ईद कभी दीवाली'?
क्या है खबर?
शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बनने से पहले ही फिल्म कई विवादों में फंसती दिख रही हैं।
हाल ही में फिल्म को लेकर गर्मागरमी तब तेज हो गई जब आयुष शर्मा फिल्म से बाहर हो गए।
फिल्म आंतरिक विवादों से जूझ रही है। ऐसे में शहनाज अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चिंता में हैं।
चर्चा है कि विवादों को देखते हुए शहनाज भी फिल्म छोड़ सकती हैं।
मनमुटाव
फिल्म में बदले कई कलाकार
शुरूआत में फिल्म में सलमान के साथ श्रेयश तलपड़े और अरशद वारसी थे। बाद में उन्हें आयुष शर्मा और जहीर इकबाल से रिप्लेस कर दिया गया।
कुछ दिन पहले ही आयुष ने भी 'कभी ईद कभी दीवाली' छोड़ दी थी।
इसके बाद आयुष और सलमान में मनमुटाव को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं।
आयुष ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म छोड़ी है, लेकिन खान परिवार में कलह तक की गॉसिप होने लगी।
चिंता
डेब्यू को लेकर शहनाज की बढ़ी चिंता
फिल्म में शहनाज के अलावा अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी हैं। हालांकि, फिल्म दोनों अभिनेत्रियों को लेकर अब तक किसी विवाद में नहीं उलझी।
चूंकि शहनाज इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जाहिर है फिल्म पर विवादों से वह परेशान हैं।
रिपोर्ट्स हैं कि एक तरफ शहनाज को सलमान पर पूरा भरोसा है, वहीं फिल्म के अटक जाने से वह चिंता में भी हैं। ऐसे में इस फिल्म से डेब्यू करने पर वह दोबारा विचार कर सकती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब कलाकारों के फिल्म छोड़ देने से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है।
बॉन्डिंग
सलमान और शहनाज में है अच्छी बॉन्डिंग
बीते दिनों सलमान की ईद पार्टी में शहनाज की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
सलमान के घर से आई तस्वीरों और वीडियो में शहनाज और सलमान की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी।
शहनाज और सलमान की बॉन्डिंग की शुरूआत बिग बॉस के सीजन 13 से हुई थी।
'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट शहनाज काफी लोकप्रिय हुई थीं।
'बिग बॉस' से पहले शहनाज पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी थीं।
रिश्ता
सिद्धार्थ की मौत से टूट गई थीं शहनाज
'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा था।
फैन्स ने इस जोड़ी को 'सिडनाज' का नाम भी दिया था।
'बिग बॉस' के बाहर आने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज टीवी पर साथ दिखे।
2021 में सिद्धार्थ के अचानक निधन से शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं।
शहनाज ने ब्रह्माकु्मारी आश्रम से खुद को जोड़ लिया और हौंसला बनाए रखा।
अब वह पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।