
बॉक्स ऑफिस: शरवरी वाघ की 'मुंज्या' की पकड़ बरकरार, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मुंज्या' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है।
फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की थी और सोमवार को कामकाज वाला दिन होने के बावजूद फिल्म की पकड़ बरकरार रही।
आइए अब जानते हैं पांचवें दिन 'मुंज्या' के खाते में कितने करोड़ रुपये आए हैं।
बॉक्स ऑफिस
'मुंज्या' ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार को 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'मुंज्या' ने 4 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 8 करोड़ रुपये कमाए।
चौथे दिन 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
मुंज्या
सिनेमाघरों में लगी हुई हैं ये फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' का सामना राजकुमार राव और जाह्ववी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से हो रहा है।
राजकुमार की फिल्म 'श्रीकांत' और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई हैं।
इनके अलावा कार्तिक आर्यन की बहुचर्चित फिल्म 'चंदू चैंपियन' आगामी शुक्रवार (14 जून) को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ऐसे में अब देखना होगा कि क्या 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब होगी या नहीं।