'शर्मा जी नमकीन' से जुड़ीं ये पांच दिलचस्प बातें करेंगी आपको फिल्म देखने पर मजबूर
क्या है खबर?
फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है और जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे लेकर दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ गई है।
ट्रेलर में ऋषि कपूर और परेश रावल के अंदाज ने दर्शकों को खूब लुभाया है और फिल्म की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आइए जानते हैं 'शर्मा जी नमकीन' से जुड़े वो पांच कारण, जो आपको यह फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगे।
#1
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म
इस फिल्म को देखने का सबसे बड़ा और मुख्य कारण हैं दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर, क्योंकि यह दिग्गज अभिनेता की आखिरी फिल्म है, जो उनके निधन के बाद रिलीज हो रही है।
फिल्म 31 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है और अपने पसंदीदा सितारे को आखिरी बार पर्दे पर देखने के लिए प्रशंसक बेताब हैं।
फिल्म का ट्रेलर देख सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि चिंटू जी अपनी आखिरी फिल्म को यादगार बना गए।
#2
पहली बार एक किरदार निभा रहे दो अभिनेता
'शर्मा जी नमकीन' ऋषि के दिल के बहुत करीब थी। इस फिल्म को वह किसी भी तरह पूरा करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके निधन से यह फिल्म अधूरी रह गई।
फिल्म को पूरा करना निर्माताओं के लिए बड़ी चुनौती थी। इसके बाद परेश रावल इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए।
हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब किसी फिल्म में एक ही किरदार को दो अभिनेता निभाते नजर आएंगे।
#3
ऋषि ने अपनी मर्जी से किया अपना आखिरी सीन
'शर्मा जी नमकीन' के निर्देशन हितेश भाटिया ने कहा, "ऋषि जी ने कहा था कि वह फिल्म में अपने आखिरी सीन का क्लोजअप शॉट देना चाहते हैं। हालांकि, मैं उनके फैसले से संतुष्ट नहीं था, लेकिन ऋषि को पूरा यकीन था कि यह सीन में एक अलग ही कलेवर लाएगा और ऐसा हुआ भी।"
उन्होंने कहा, "आखिरकार हमने वो सीन बिल्कुल वैसे ही शूट किया, लेकिन क्या पता था कि यह ऋषि जी के जीवन का आखिरी शॉट बन जाएगा।"
#4
फिल्म में बनी है जूही चावला और ऋषि की जोड़ी
फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे जूही चावला जुड़ी हैं। 'साजन का घर', 'ईना मीना डीका' और 'बोल राधा बोल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में ऋषि और जूही की जोड़ी दिख चुकी है।
हाल ही में जूही ने बताया कि कैसे वह फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बहुत सतर्क थीं और हर सीन देने के बाद मॉनिटर चेक करती थीं।
जूही के इस व्यवहार से ऋषि चिढ़ जाते थे। वह उन्हें डांट लगाते थे और जूही ठहाके लगाती थीं।
#5
फिल्म का गाना 'लाल टमाटर' है मजेदार
'शर्मा जी नमकीन' का नया गाना 'लाल टमाटर' हाल ही में रिलीज हुआ, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। यह गाना शर्माजी के कुकिंग जुनून को दिखाता है।
इस गाने में शर्माजी की रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी दिखाई गई है कि कैसे उन पर कुकिंग का जुनून चढ़ता है और वह अपने स्वाद से सबको दीवाना बना देते हैं।
इस गाने में शर्माजी को क्यूटी पाई बताया गया है और वह सचमुच काफी क्यूट लग रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऋषि कपूर कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थे। न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद वह वापस मुंबई लौट आए थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया।