
शर्मा जी के रोल में हिट ऋषि कपूर, फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि यह ऋषि की आखिरी फिल्म है।
उनकी इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार भी दर्शकों को लंबे समय से था, जो आखिरकार आज खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और प्रशंसकों के जहन में एक बार फिर अपने पसंदीदा सितारे की यादें ताजा हो गई हैं।
आइए देखते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर।
ट्रेलर
रिटायर्ड शख्स की भूमिका में ऋषि ने जीता दिल
ट्रेलर में शर्मा जी नाम के रिटायर्ड शख्स को दिखाया गया है। शर्मा जी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और उनकी पत्नी भी दुनिया में नहीं है। शर्मा जी खाली नहीं बैठना चाहते।
एक चीज जो उन्हें पसंद है, वो है खाना बनाना। लिहाजा वह महिलाओं के किट्टी ग्रुप में शामिल हो जाते हैं और अपने खाना पकाने के जुनून को विकसित करते हुए अपनी जिंदगी में नया रास्ता चुन लेते हैं।
ऋषि का उम्दा अभिनय देखने लायक है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
ट्रेलर एक भावुक और मजेदार कहानी दिखाता है। ऋषि का अभिनय कई जगह गुदगुदाता है। ऐसा लगता है शर्मा जी की भूमिका के लिए वह एकदम परफेक्ट थे। एक रिटायर व्यक्ति के अंदर काम करने की ललक आपके अंदर एक अलग ही जुनून भर देगी।
स्टारकास्ट
फिल्म में काम कर रहे ये कलाकार
यह फिल्म पूरी फैमिली एंटरटेनर है। इसमें जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार अहम भूमिका में हैं।
फिल्म ऋषि ने आधी शूट कर ली थी, लेकिन इसके पूरा होने से पहले ही उनका निधन हो गया। उनके किरदार के लिए परेश रावल को लिया गया।
ट्रेलर को भी ऋषि और परेश के दृश्यों को मिलाकर बनाया गया है। हिंदी सिनेमा में पहली बार दो दिग्गज सितारे एक ही किरदार निभा रहे हैं।
आगाज
31 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के आनंद और सुविधाओं की खोज करता है। इस फिल्म में ऋषि केंद्रीय भूमिका में थे।
हितेश भाटिया ने इस फिल्म से निर्देशक के तौर पर अपना डेब्यू किया है। फिल्म को फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को रिलीज हो रही है।
दुखद
30 अप्रैल, 2020 को अलविदा कह गए थे ऋषि
ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 में निधन हो गया था। वह दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
2018 में कैंसर का पता चलने के बाद ऋषि इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे और सेहत में सुधार आने के बाद सितंबर, 2019 में भारत वापस आए थे।
अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को 29 अप्रैल को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन 30 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली।