ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' की रिलीज डेट जारी
फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' काफी समय से चर्चा में है। यह इसलिए खास है, क्योंकि इससे दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर जुड़े थे। लंबे समय से प्रशंसक उनकी इस फिल्म की राह देख रहे थे, लेकिन किसी ना किसी कारण से इसकी रिलीज में देरी हो रही थी। अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है, जो बेशक उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। आइए जानते हैं कब आ रही है 'शर्मा जी नमकीन'।
31 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म
निर्माता फरहान अख्तर ने फिल्म की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा की। उन्होंने ऋषि का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, 'आ रहे हैं शर्मा जी, हमारी जिंदगी में तड़का लगाने। 'शर्मा जी नमकीन' का वर्ल्ड प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को होने जा रहा है।' इसके बाद प्रशंसक फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित दिख रहे हैं। इस फिल्म को फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।
यहां देखिए फरहान का पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अमेजन प्राइम वीडियो पर विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा' भी रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 18 मार्च को दर्शकों के बीच आएगी। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' भी सिनेमाघरों के बाद प्राइम वीडियो का रुख करेगी।
फिल्म में परेश रावल ने ली ऋषि की जगह
ऋषि के निधन के बाद परेश रावल ने उनकी इस फिल्म को पूरा किया है। फिल्म में पिछले साल परेश की एंट्री हुई थी, क्योंकि इसमें ऋषि के कुछ सीन शूट के लिए रह गए थे, इसलिए परेश को फिल्म में उनके बचे हुए हिस्से की शूटिंग पूरी करने के लिए लिया गया था। फिल्म से परेश का लुक सामने आया था, जिसे देख साफ जाहिर था कि उन्होंने ऋषि के किरदार में पूरी शिद्दत से खुद को ढाला है।
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म में सतीश कौशिक और जूही चावला भी नजर आएंगी। लंबे वक्त बाद इसमें जूही और ऋषि को साथ देखा जाएगा। यह फिल्म एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के आनंद और सुविधाओं की खोज करता है। इस फिल्म में ऋषि केंद्रीय भूमिका में थे। हितेश भाटिया ने इस फिल्म से निर्देशक के तौर पर अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म के लिए VFX तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
30 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए थे ऋषि
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका निधन किसी सदमे से कम नहीं था। दो साल तक ऋषि कैंसर से लड़ते रहे। न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद उनकी सेहत में सुधार था। वह वापस मुंबई लौट आए थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन उनका निधन हो गया। लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार में कम लोग शरीक हुए थे।