Page Loader
बिग बॉस 16: शालीन भनोट ने की घर में तोड़फोड़, दी शो छोड़ने की धमकी
बिग बॉस 16' में शालीन भनोट ने की तोड़फोड़ (तस्वीर- इंस्टा/@shalinbhanot)

बिग बॉस 16: शालीन भनोट ने की घर में तोड़फोड़, दी शो छोड़ने की धमकी

Dec 29, 2022
11:27 am

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' में आए दिन खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां शो में विकास मानकतला और अर्चना गौतम के बीच घमासान मचा हुआ है, वहीं हाल ही में शालीन भनोट का गुस्सा फूट पड़ा। वह घर का सामान तोड़ते-फोड़ते नजर आए। शो के नए प्रोमो से यह सामने आया है, जिसमें शालीन का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा। वह शो में रोते हुए भी दिखे। आइए जानते हैं आगामी एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है।

चाहत

घर जाना चाहते हैं शालीन

'बिग बॉस' का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें शालीन का गुस्सा दिखाया गया। वह बुरी तरह भड़के हुए हैं और अपने घर लौटने की बात कहते हैं। किसी बात पर नाराज होकर वह बिग बॉस से कहते हैं कि उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जाए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जाती। इस पर शालीन का पारा चढ़ जाता है। वह घर का सामान फेंकने लगते हैं और तोड़फोड़ करते हैं। इसके बाद साजिद खान, शालीन को शांत करते हैं।

चेतावनी

दी घर से बाहर जाने की धमकी

साजिद से शालीन कहते हैं, "अब और बेइज्जती नहीं बर्दाश्त कर सकता। यहा इसलिए थोड़ी ना आया हूं।" बिग बॉस को घर का मुख्य द्वारा खोलने की चेतावनी देते हुए शालीन कहते हैं कि दरवाजा खोल दें वरना वह खुद बाहर चले जाएंगे। वह बेंच उठाकर पटक देते हैं और बहुत आक्रामक हो जाते हैं। गुस्साए शालीन के कई वीडियो कलर्स ने सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इनके साथ लिखा गया है, 'आखिर क्यों इस कदर बेकाबू हुए शालीन?'

प्रोमो

शो में फूट-फूटकर रोए शालीन

प्रोमो में दिखाया गया है कि शालीन, साजिद के गले लगकर फूट-फूटकर रोते हैं और कहते हैं कि वह इतनी बेइज्जती नहीं झेल सकते। उन्हें यहां नहीं रहना है। यहां पर गंदे लोग हैं। अपने अंसू पोंछते हुए शालीन कहते हैं कि यह शो अच्छा नहीं है। अब वह बस यहां से जाना चाहते हैं। इसके बाद टीना दता भी शालीन को समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह कुछ मानने-समझने के लिए तैयार नहीं होते।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो

झड़प

अर्चना-विकास के घमासान ने फैंस को दिलाई डॉली-मनोज की याद

एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम, विकास मानकतला से अपशब्द कहती हैं। वह विकास से कहती हैं, "तू कभी बाप नहीं बन सकता। मैं तेरे जैसों को तो उठा-उठाकर पटकती हूं।" अर्चना की बात सुनकर विकास आग बबूला हो जाते हैं। दोनों एक-दूसरे को मारने के लिए तैयार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें देख कह रहे हैं कि घर में डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी आ गए। एक ने लिखा, 'नए डॉली और मनोज।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

विकास मानकतला और अर्चना गौतम की लड़ाई

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'बिग बॉस 4' में डॉली और मनोज के बीच खाने की बर्बादी को लेकर बड़ा झगड़ा हुआ था। मनोज ने कहा था, "किचन किसी के बाप का नहीं है।" इस पर डॉली का जवाब था, "बाप पे मत जा। इधर ही काट के रख दूंगी।"