'शैतान': जानकी बोदीवाला ने अजय देवगन की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोलीं- वो बहुत दयालु हैं
अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। हॉरर-सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को टिकट खिड़की पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। जानकी बोड़ीवाला भी फिल्म 'शैतान' का महत्तवर्पूण हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब जानकी ने अजय की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
जानकी ने निभाया है अजय की बेटी का किरदार
'शैतान' में जानकी ने अजय की बेटी जाह्ववी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी जानकी और अजय के किरदार के ईद-गिर्द बुनी गई है। बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में जानकी ने कहा, "अजय सर बहुत दयालु और प्यारे इंसान हैं। वह काफी प्रोफेशनल हैं। सर हर दिन समय पर सेट पर आते थे। इसलिए सेट पर समय की बिल्कुल बर्बादी नहीं होती थी। यह बात माधवन सर और ज्योतिका मैम पर भी लागू होती है।"
ज्योतिका और माधवन की तारीफ में कही ये बात
जानकी ने ज्योतिका और माधवन संग काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, "ज्योतिका मैम बहुत प्यारी हैं। सेट पर मेरा उनके साथ सबसे गहरा रिश्ता था। वह हमेशा मेरे लिए सेट पर खाना और चॉकलेट लाती थी।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने माधवन सर से बहुत कुछ सीखा है। वह बहुत शानदार अभिनेता हैं। उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना अपने आप में एक सीखने वाला अनुभव था।" 'शैतान' ने अब तक 128.80 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।