Page Loader
शाहरुख खान बोले- मैं बेशर्मी से कह सकता हूं कि मुझे पुरस्कार लेना अच्छा लगता है
पुरस्कार मिलने पर शाहरुख ने दिया मजेदार बयान

शाहरुख खान बोले- मैं बेशर्मी से कह सकता हूं कि मुझे पुरस्कार लेना अच्छा लगता है

Dec 07, 2022
02:50 pm

क्या है खबर?

हाल ही में शाहरुख खान को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा जगत में योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। इस फेस्टिवल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह बेशर्मी से कह सकते हैं कि उन्हें पुरस्कार लेना अच्छा लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे हिंदी सिनेमा का सम्मान होता है। उन्होंने कहा, "यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए होता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं उसका चेहरा बना।"

श्रेय

शाहरुख ने टीम को दिया सफलता का श्रेय

शाहरुख ने यहां अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीम को दिया। लोगों को लगता है कि वह बहुत काम करते हैं, लेकिन शाहरुख ने कहा कि वह पूरा दिन कुछ नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की सफलता के पीछे कैमरे के पीछे काम करने वाले कई लोगों की मेहनत होती है। फिल्मों की तरह ही उनकी सफलता के पीछे भी कई लोग हैं, लेकिन सारा क्रेडिट उन्हें ही मिलता है।

ट्विटर पोस्ट

वायरल हो रहा शाहरुख का इंटरव्यू

पोल

आपको शाहरुख खान की किस फिल्म का इंतजार है?