Page Loader
अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे जाने की तैयारी में शाहरुख खान
अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे जाने की तैयारी में शाहरुख खान

अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे जाने की तैयारी में शाहरुख खान

Sep 03, 2021
04:15 pm

क्या है खबर?

काफी समय से शाहरुख खान बड़े पर्दे से नदारद हैं। आखिरी बार उन्हें तीन साल पहले फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। प्रशंसक बेसब्री से अपने पसंदीदा सितारे को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं और अब शाहरुख भी बैक टू बैक धमाके करने को तैयार हैं। सुनने में आ रहा है कि 'पठान' का काम पूरा खत्म करने से पहले ही वह निर्देशक एटली की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

एटली पहले ही अपनी टीम के साथ पहुंच चुके हैं पुणे

पिंकविला के मुताबिक शाहरुख इन दिनों यशराज फिल्म्स की निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पठान' की शूटिंग पूरी करने में जुटे हैं। इसका आखिरी शेड्यूल स्पेन में होना है, लेकिन इस शेड्यूल के लिए रवाना होने से पहले शाहरुख, निर्देशक एटली की फिल्म की कुछ दिनों की शूटिंग पुणे में शुरू करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एटली अपनी टीम के साथ इसके लिए पिछले कई दिनों से पुणे में डेरा जमा चुके हैं।

जानकारी

अलग-अलग जगहों पर होगी फिल्म की शूटिंग

रिपोर्ट में कहा गया है कि छह से सात महीने के दौरान फिल्म को कई अलग-अलग जगहों पर शूट किया जाएगा। इसके बाद शाहरुख अगले साल के मध्य तक निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। एटली की फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आने वाले हैं। एक रोल में वह क्रिमिनल बने हैं और दूसरे में कानून के रखवाले, वहीं, फिल्म में वह पहली बार साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा के साथ नजर आएंगे।

जानकारी

200 करोड़ रुपये की लागत में बन रही फिल्म

इस फिल्म में शाहरुख और नयनतारा के अलावा सुनील ग्रोवर व सान्या मल्होत्रा को भी साइन किया गया है। यह एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे करीब 200 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जाएगा। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें साउथ के कई कलाकार नजर आ सकते हैं। फिल्म शाहरुख की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है।

फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे शाहरुख

शाहरुख थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' में काम कर रहे हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं। संजय दत्त के साथ फिल्म 'राखी' को लेकर भी शाहरुख चर्चा में हैं।