
क्या राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आएंगी ये तीन अभिनेत्रियां?
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से शाहरुख खान निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। भले ही इस फिल्म का नाम अब तक सामने नहीं आया, लेकिन आए दिन इससे जुड़े अपडेट मिलते रहते हैं।
पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक नहीं, बल्कि तीन अभिनेत्रियां नजर आएंगी।
इसके लिए काजोल, तापसी पन्नू और विद्या बालन के नाम पर चर्चा थी।
अब क्या जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
रिपोर्ट
अप्रवास के मुद्दे पर आधारित होगी शाहरुख की फिल्म
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म अप्रवास के मुद्दे पर आधारित होगी। काजोल, विद्या बालन और तापसी पन्नू में से कोई भी इसका हिस्सा नहीं होंगी।
खबरें थीं कि फिल्म में काजोल जहां शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाएंगी, वहीं, तापसी एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी। विद्या के किरदार को लेकर कहा जा रहा था कि वह फिल्म में शाहरुख की गाइड के रूप में दिखेंगी।
शाहरुख सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
जानकारी
बोमन ईरानी और मनोज बाजपेयी की हो सकती है फिल्म में एंट्री
अब फिल्म की हीरोइन कौन होगी, यह तो नहीं पता, लेकिन फिल्म में मनोज बाजपेयी और बोमन ईरानी नजर आ सकते हैं। दोनों से ही फिल्म के लिए संपर्क किया गया है। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आ गई है। हालांकि, फिल्म में अभी किसी के भी नाम की पुष्टि नहीं हुई है।
सुनने में आ रहा है कि जल्द ही बोमन और मनोज फिल्म साइन कर सकते हैं। उसके बाद फिल्म में उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
चर्चा
एटली की फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं शाहरुख
शाहरुख साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली की फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में वह साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से इस फिल्म के लिए लीड हीरोइन की तलाश चल रही थी, जो नयनतारा पर आकर खत्म हुई है।
कई भाषाओं में बनने जा रही यह फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल होगी। इंडस्ट्री के कई प्रतिभाशाली कलाकारों को इसमें काम करने का मौका मिलेगा।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे शाहरुख
'पठान' शाहरुख की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे।
शाहरुख थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर राज और डीके की आगामी फिल्म का हिस्सा हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है।
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं।