LOADING...
एटली ने आगामी फिल्म में शाहरुख के अपोजिट किरदार के लिए नयनतारा को किया फाइनल
एटली की अगली फिल्म में शामिल हुईं नयनतारा

एटली ने आगामी फिल्म में शाहरुख के अपोजिट किरदार के लिए नयनतारा को किया फाइनल

Jul 21, 2021
09:12 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान बॉलीवुड के एक उम्दा कलाकार हैं। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। काफी समय से शाहरुख दक्षिण भारतीय फिल्मों के चर्चित निर्देशक एटली की अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसमें शाहरुख लीड रोल में नजर आएंगे। अब जानकारी सामने आ रही है कि साउथ की दिग्गज अभिनेत्री नयनतारा को शाहरुख के अपोजिट भूमिका में फीमेल लीड किरदार के लिए चुना गया है।

रिपोर्ट

फिल्म में शामिल हो चुकी हैं नयनतारा

पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख अभिनीत एटली की अगली फिल्म में नयनतारा को फीमेल लीड किरदार के लिए कास्ट किया गया है। एक सूत्र ने कहा, "एटली और शाहरुख दोनों पिछले कुछ समय से नयनतारा के साथ फिल्म को लेकर बातचीत में लगे थे। आखिरकार चीजें सही दिशा में जा रही हैं। नयनतारा एटली की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शामिल हो चुकी हैं। इस संबंध में कागजी कार्रवाई भी हो चुकी है।"

सूचना

कई भाषाओं में बनेगी यह फिल्म

सूत्र ने आगे बताया कि एटली इस फिल्म को कई भाषाओं में बनाएंगे। हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रतिभाशाली कलाकारों को फिल्म में शामिल किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे विस्तृत पैमाने पर बनाया जाएगा। सूत्र की मानें तो यह पूरी तरह से एक कमर्शियल फिल्म है, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं। काफी समय बाद अभिनेता शाहरुख इस तरह की कमर्शियल फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

डबल रोल

फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे शाहरुख

एटली की इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है। फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशंस की तलाश पूरी हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए लुक टेस्ट, कास्टिंग और अन्य पहलुओं पर कार्य पूरा हो चुका है। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, नयनतारा के कैरेक्टर के बारे में अभी कोई खास जानकारी साझा नहीं की गई है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज द्वारा किया जाएगा।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख और नयनतारा

शाहरुख 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में दिखेंगे। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं। नयनतारा को फिल्म 'अन्नाथे' में देखा जाएगा। इसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत दिखेंगे। वह 'नेत्रिकान्न' और 'पट्टू' जैसी बहुप्रतीक्षित साउथ फिल्मों में भी दिखने वाली हैं।