शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के लिए ली 100 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट
क्या है खबर?
शाहरुख खान एक बार फिर फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस फिल्म की रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड बना लिया है। फिलहाल वह इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक वह 'पठान' के लिए करीब 100 करोड़ रुपये वसूल रहे हैं।
फिल्म समीक्षक उमेर संधु ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है कि शाहरुख इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले अभिनेता बन गए हैं।
आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।
खुलासा
अक्षय कुमार, सलमान खान को भी छोड़ दिया पीछे- उमेर
फिल्म समीक्षक उमेर संधु ने ट्विटर पर लिखा, 'शाहरुख देश के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। वह 'पठान' के लिए करीब 100 करोड़ रुपये ले रहे हैं। शाहरुख ने अक्षय कुमार, सलमान खान और अन्य कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया है।'
संधु का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि यदि फिल्म 100 करोड़ की भी कमाई करती है तो शाहरुख इसमें से 45 करोड़ लेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें उमेर की पोस्ट
BREAKING NEWS : Officially King Khan #ShahRukhKhan is the " Highest Paid Actor " in India now. He charged whopping " 100 cr " for #Pathan. pic.twitter.com/oGz5bI8yGH
— Umair Sandhu (@UmairSandu) March 21, 2021
जानकारी
ये कलाकार भी कर रहे हैं 'पठान' में काम
शाहरुख की फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
यह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। फिल्म में शाहरुख का लुक काफी चर्चा में है। इस फिल्म में सलमान खान भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।
फिल्म में दर्शकों को हॉलीवुड स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद लगातार फिल्म के शानदार एक्शन के लिए मेहनत कर रहे हैं।
वीडियो
एक्शन सीन के लिए तैयारी करते नजर आए थे शाहरुख
कुछ दिनों पहले शाहरुख का दुबई में पठान की शूटिंग का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह एक कार के ऊपर खड़े नजर आ रहे थे।
फुटेज में दिखाया गया कि शाहरुख पूरी टीम से घिरे हुए हैं और एक फाइट सीक्वेंस के लिए कमर कस रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लाइमैक्स सीन शूट किया जा रहा है। दरअसल, इसे दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर शूट किया जाएगा।
वर्कफ्रंट
ये हैं शाहरुख की आने वाली अन्य फिल्में
शाहरुख 'पठान' के अलावा निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू को शाहरुख के साथ कास्ट किया जा सकता है।
थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में भी शाहरुख अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। बहुत जल्द शाहरुख साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली की एक फिल्म में नजर आएंगे।
इसके अलावा शाहरुख, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं।