
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से पहले शाहिद कपूर ने खोले कई राज
क्या है खबर?
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' को लेकर चर्चा में हैं, जो 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार कृति सैनन के साथ बनी है, जिसे साथ में देखने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
अब फिल्म की रिलीज से पहले शाहिद ने एक्स पर एक सेशन का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों के सवालों के मजेदार अंदाज में जवाब दिए।
फिल्म
'देवा' में एक्शन के साथ होगा डांस
'तेरी बातों में उलझा जिया' के बाद शाहिद, पूजा हेगड़े के साथ फिल्म 'देवा' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज करेंगे।
ऐसे में एक प्रशंसक ने शाहिद से पूछा, 'सर फिल्म देवा के बारे में कोई जानकारी है?'
इस पर शाहिद ने कहा, 'यह एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है, जिसमें बहुत सारा एक्शन और रोमांच है और यह 11 अक्टूबर को आएगी।'
इसके अलावा अभिनेता ने बताया कि फिल्म में खूब सारा डांस भी होगा।
अपडेट
सलमान से मुलाकात के साथ 'फर्जी 2' को लेकर कही ये बात
एक प्रशंसक ने सलमान खान संग 'बिग बॉस 17' में हुई मुलाकात के बारे में पूछा तो शाहिद ने कहा, 'भाई का स्वैग हमेशा सही रहता है और अगल बगल होता ही है।'
दरअसल, शो में सलमान ने हर बार की तरह शाहिद के साथ 'तू मेरे अगल बगल है' गाने पर डांस किया था।
दूसरे ने सीरीज 'फर्जी 2' को लेकर सवाल किया तो अभिनेता कहते हैं, 'आर्ट बनाने में समय लगता है, कचरा जल्दी बन जाता है।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए शाहिद का पोस्ट
ART banana mein time lagta hai kachra jaldi ban jata hai 😜 https://t.co/f8iBEUZX6a
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 7, 2024
विस्तार
कृति के साथ काम करके शाहिद को आया मजा
एक ने लिखा, 'TBMAUJ निश्चित रूप से एक ब्लॉकबस्टर होगी। मैं आपकी और कृति की केमिस्ट्री देखना का इंतजार कर रहा हूं। आप दोनों 9 तारीख को सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाले हैं।'
इस पर शाहिद ने लिखा, 'शुक्रिया आपके मुंह में घी शक्कर।'
दूसरे ने पूछा, 'आपका फिल्म में सबसे पसंदीदा सीन कौन-सा है' तो अभिनेता ने लिखा, 'क्लाइमेक्स।'
कृति के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछने पर अभिनेता कहते हैं, 'हमें बहुत मजा आया।'
जानकारी
पिता बनने के बाद हुआ ये बदलाव
इसके अलावा एक ने प्रशंसक ने पूछा, 'पिता बनने के बाद आपका जीवन और कार्य के प्रति दृष्टिकोण किस तरह प्रभावित हुआ है?' इस पर अभिनेता ने लिखा, 'एक लड़का पिता बनने के बाद ही आदमी बनता है, यह सब परिवार के बारे में है।'
कहानी
ऐसी होगी 'तेरी बातों में उलझा जिया' की कहानी
यह फिल्म वैलेंटाइन वीक में यानी 9 फरवरी को रिलीज होगी, जिसमें शाहिद और कृति के रोमांस के साथ कॉमेडी का भी भरपूर डोज मिलेगा।
दरअसल, फिल्म में शाहिद आम इंसान का किरदार निभा रहे हैं, जिसे रोबोट बनी कृति से प्यार हो जाता। कृति का नाम फिल्म में सिफ्रा (SIFRA) है, जिसका मतलब सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन है।
इस फिल्म में धर्मेंद्र, राकेश बेदी, डिंपल कपाड़िया, राजेश कुमार और अनुभा फतेहपुरिया भी शामिल हैं।