शाहिद कपूर 'योद्धा' से नहीं हुए बाहर, निर्देशक ने अफवाहों को किया खारिज
क्या है खबर?
शाहिद कपूर ने बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया है। काफी समय से शाहिद शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
पिछले साल के अंत में खबर आई थी कि करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही इस फिल्म का हिस्सा बनने से शाहिद ने इनकार कर दिया है।
अब शशांक ने एक इंटरव्यू में खुद बताया है कि शाहिद इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
रिपोर्ट
प्रोजेक्ट को लेकर शशांक शाहिद से कर रहे हैं बातचीत
पिछले साल खबर आई थी कि क्रिएटिव लेवल पर शाहिद और मेकर्स के बीच मतभेद हो गए थे। इसके बाद अभिनेता के फिल्म से बाहर होने की अफवाहें सामने आई थीं।
अब शशांक ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए मिड-डे को बताया है कि वह इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया है कि वह अभी भी इस प्रोजेक्ट को लेकर शाहिद से बातचीत में लगे हैं।
जानकारी
परिस्थितियां समान्य होने के बाद शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
शशांक ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों के सामान्य होने के बाद वह शाहिद के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
निर्देशक ने बताया कि वह शाहिद से फिल्म के लिए नई डेट्स मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिल्म को कई देशों में शूट किया जाना है।
उन्होंने बताया कि महामारी की स्थिति में वह इन देशों की यात्रा को लेकर निश्चित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह चार देशों में फिल्म को शूट करने का प्लान बना रहे हैं।
सूचना
स्क्रिप्ट की वजह से हुआ था विवाद- रिपोर्ट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मेकर्स और शाहिद के बीच विवाद हो गए थे।
इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर शाहिद और मेकर्स के बीच कुछ मतभेद पैदा हो गए थे।
बताया गया था कि फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद अपनी फिल्मों का चुनाव काफी सोच-समझकर ही करते हैं। इसके अलावा शूटिंग डेट्स को लेकर भी विवाद की स्थिति पैदा हुई थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं शाहिद
शाहिद इस साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया जाएगा, जो 30 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कोशिश करता है। इसमें अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
इसके अलावा शाहिद राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।