सुजॉय घोष की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर? अभिनेता की टीम ने बताया सच
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक सुजॉय घोष पिछले काफी समय से फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में थे। वह शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे। हालांकि, बाद में किसी कारण सुजॉय इससे बाहर हो गए।
बीते दिन खबर आई थी कि सुजॉय अब शाहिद कपूर के साथ एक थ्रिलर फिल्म बना रहे है। हालांकि, यह खबर पूरी तरह से गलत है।
शाहिद की टीम ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रतिक्रिया
इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है- शाहिद की टीम
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद की टीम ने कहा, "इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। अभिनेता ऐसी किसी भी फिल्म के साथ सुजॉय घोष के साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं। वायरल हो रहीं खबरें पूरी तरह से गलत हैं और बिना किसी आधार पर चर्चा में चल रही हैं।"
बता दें कि शाहिद और सुजॉय लंबे वक्त से किसी प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे थे। फिलहाल दोनों साथ नहीं आए हैं।
देवा
'देवा' को लेकर चर्चा में शाहिद
पिछले लंबे समय से शाहिद अपनी आगामी फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं।
इस फिल्म में शाहिद एक पुलिसवाले की भूमिका निभाएंगे, जिसका नाम 'देवा' है।
फिल्म में शाहिद की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।