Page Loader
'देवा' से शाहिद कपूर की पहली झलक इस दिन आएगी सामने, अमिताभ बच्चन से होगा कनेक्शन
'देवा' से शाहिद कपूर की पहली झलक इस दिन आएगी सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shahidkapoor)

'देवा' से शाहिद कपूर की पहली झलक इस दिन आएगी सामने, अमिताभ बच्चन से होगा कनेक्शन

Dec 31, 2024
11:17 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर को पिछली बार कृति सैनन के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब प्रशंसा हुई। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। पिछले लंबे समय से शाहिद अपनी आगामी फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान रोशन एंड्रयूज ने संभाली है। अब फिल्म से शाहिद की पहली झलक से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।

रिपोर्ट

दिखेगा शाहिद का धांसू अवतार

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवा' का पहला पोस्टर कल यानी 1 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा। पहली झलक में शाहिद का धांसू अवतार दिखेगा। नए साल के पहले दिन यह प्रशंसकों से किसी उपहार से कम नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि इसका खास कनेक्शन दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से होगा, जो प्रशंसकों के लिए एक सरप्राइज होने वाला है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

देवा

31 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी फिल्म 

'देवा' का निर्माण विद्या बालन के पति और जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कर रहे हैं। यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में शाहिद की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। शाहिद और पूजा के अलावा इस फिल्म में अभिनेता पावेल गुलाटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।