'देवा' का नया गाना 'बस तेरा प्यार है' जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर
क्या है खबर?
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थी, लेकिन पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहाल है।
अब इस बीच निर्माताओं ने 'देवा' का नया गाना 'बस तेरा प्यार है' जारी कर दिया है, जिसे विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने में शाहिद और पूजा की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Celebrating love this season with the ones who make it real🫶#BasTeraPyaarHai 💕 Song out now!
— Zee Studios (@ZeeStudios_) February 7, 2025
🔗- https://t.co/WD4wOzSynK@shahidkapoor @hegdepooja @pavailkgulati #RosshanAndrrews #SiddharthRoyKapur #UmeshKrBansal #BobbySanjay @VishalMMishra @hussainthelal @abbasazizdalal… pic.twitter.com/KEGtNuv2e1
देवा
बॉक्स ऑफिस पर 'देवा' का क्या हाल?
'देवा' का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में पावेल गुलाटी ने भी अभिनय किया है।
इस एक्शन ड्रामा में शाहिद ने एक 'दबंग' पुलिसवाले का किरदार निभाया है, वहीं फिल्म में पूजा एक पत्रकार बनी हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'देवा' ने अब तक 28.15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।