बॉक्स ऑफिस: शाहिद कपूर की 'देवा' की हालत पस्त, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवा' को बीते 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दोनों की अदाकारी की तारीफ हो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहाल है।
यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई। अब इस फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है।
आइए बताते हैं 'देवा' ने 11वें दिन कितने लाख रुपये कमाए।
कमाई
पावेल गुलाटी भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'देवा' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.25 करोड़ रुपये हो गया है।
इस एक्शन ड्रामा में शाहिद ने एक 'दबंग' पुलिसवाले का किरदार निभाया है। इसमें रोमांस का तड़का भी लगाया गया है।
इस फिल्म में पावेल गुलाटी ने भी अभिनय किया है। सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं।
OTT
OTT पर कहां रिलीज होगी फिल्म?
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'देवा' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माताओं और प्लेटफॉर्म के बीच अच्छा सौदा हुआ है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'देवा' का प्रीमियर सिनेमाघरों में रिलीज के 40 दिन बाद नेटफ्लिक्स पर होगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।