बॉक्स ऑफिस: शाहिद कपूर की 'देवा' की कमाई में बढ़ोतरी, 10वें दिन का कारोबार जान लीजिए
क्या है खबर?
शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' को बीते 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था, लेकिन यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा।
अब 'देवा' की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है।
कारोबार
पूजा हेगड़े के साथ बनी है शाहिद की जोड़ी
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'देवा' ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31.75 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार पूजा हेगड़े के साथ बनी है। इसमें पावेल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, वहीं विद्या बालन के पति और जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म के निर्माता हैं।
देवा
'देवा' का इन फिल्मों से हो रहा सामना
इस एक्शन ड्रामा में शाहिद ने एक 'दबंग' पुलिसवाले का किरदार निभाया है। इसमें रोमांस का तड़का भी लगाया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर 'देवा' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' से हो रहा है। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
इसके अलावा हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' और जुनैद खान-खूशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।