शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, दिखेगा जबरदस्त एक्शन
अभिनेता शाहरुख खान लंबे वक्त से अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं। वह चार साल बाद इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 'पठान' से शाहरुख का लुक और टीजर पहले ही सामने आ चुका है। अब खबर है कि 'पठान' का ट्रेलर भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म 'पठान' का ट्रेलर मंगलवार 10 जनवरी, 2023 को रिलीज होगा। करीब तीन मिनट के ट्रेलर में एक्शन पर फोकस किया जाएगा।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
शाहरुख की 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें सलमान खान कैमियो करेंगे। बता दे, शाहरुख की पिछली फिल्म 'जीरो' थी, जो 2018 में आई थी। वे 'पठान' के बाद वह एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। शाहरुख 'डंकी' को लेकर भी चर्चा में हैं।