शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का बन सकता है सीक्वल
दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान लंबे समय बाद 'पठान' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। अब फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके सीक्वल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है। खबरों की मानें तो 'पठान' के मेकर्स इस फिल्म को एक फ्रेंचाइजी में तब्दील करना चाहते हैं।
'पठान' की टीम ने फिल्म का सीक्वल लिखना शुरू किया- सूत्र
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम 'पठान' के सीक्वल पर विचार कर रही है। फिल्म के सीक्वल में और किरदारों को शामिल किया जा सकता है। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'पठान' की टीम ने फिल्म का सीक्वल लिखना शुरू कर दिया है और 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की फिल्मों की तरह इसकी कहानी भी विभिन्न देशों की यात्रा करेगी।"
'पठान' में होगा सलमान खान का कैमियो
'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सलमान खान की 'टाइगर 3' के साथ एक क्रॉसओवर भी होने जा रहा है, जिसमें शाहरुख और सलमान दोनों एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो करेंगे। कैमियो के लिए सलमान अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, लेकिन शाहरुख ने अभी तक 'टाइगर 3' की शूटिंग नहीं की है।
शाहरुख से होगी जॉन अब्राहम की भिड़ंत
'पठान' में हॉलीवुड लेवल का एक्शन अवतार दिखेगा, इसलिए शाहरुख ने खुद को फिटनेस के मोर्चे पर तैयार किया है। उन्होंने इसके लिए सख्त डाइट का पालन भी किया है। दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म में शाहरुख भरपूर एक्शन में होंगे। इसमें जॉन खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में शाहरुख और जॉन के बीच फाइट सीन देखने को मिलेंगे। फिल्म से शाहरुख के लुक को भी सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
यहां देखिए फिल्म से शाहरुख का लुक
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ था #BoycottPathan
कुछ समय पहले ट्विटर पर #BoycottPathan ट्रेंड हुआ था। कई यूजर्स ने लिखा था कि बायकॉट 'पठान' का मिशन शुरू होता है। एक यूजर ने ट्विटर पर 'लाल सिंह चड्ढा' और 'पठान' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'अगला मिशन है बायकॉट 'पठान'।' कुछ लोगों ने दीपिका के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के विजिट चलते फिल्म के प्रति भड़ास निकाला था। बता दें कि जब JNU में छात्रों पर हमले हुए थे, तो दीपिका उनका समर्थन करने पहुंची थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जीरो' थी, जो 2018 में आई थी। इस फिल्म ने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा था। वह एटली की अगली फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह अपनी फिल्म 'डंकी' को लेकर भी चर्चा में हैं।