15 दिसंबर से फिर 'पठान' की शूटिंग शुरू करेंगे शाहरुख खान
क्रूज ड्रग्स मामले में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान का परिवार मुश्किलों में था। बेटे के जेल जाने के बाद शाहरुख ने अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग रोक दी थी। अब जब आर्यन जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं, तो लोगों को सेट पर शाहरुख की वापसी का इंतजार है। जानकारी सामने आ रही है कि शाहरुख 15 दिसंबर से फिर 'पठान' की शूटिंग शुरू करेंगे।
15-20 दिनों के शेड्यूल के लिए मुंबई में जुड़ेंगे शाहरुख
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख 15 दिसंबर से 'पठान' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। एक सूत्र ने बताया, "कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग के लिए टीम 15 दिसंबर से 'पठान' की शूटिंग शुरू करेगी। यह एक ऐसा शेड्यूल है, जिसके 15 से 20 दिनों तक चलने की उम्मीद है। फिल्म के तीनों अहम कलाकार शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम इस शेड्यूल का हिस्सा होंगे। टीम मुंबई में एक क्लोज्ड सेटअप में शूटिंग करेगी।"
मुंबई के बाद अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल की बन रही योजना
देश में 'पठान' की शूटिंग के बाद इसका अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल भी शुरू होगा। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के लोकेशंस और डेट्स का पता नहीं चल पाया है। सूत्र ने आगे बताया कि इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और यशराज फिल्म्स अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के लिए चर्चा कर रहे हैं। लीड कलाकारों के साथ रियल लोकेशंस पर फिल्म को शूट करने की योजना है, ताकि फिल्म को एक इंटरनेशनल टच दिया जा सके।
फिल्म में जॉन की होगी शाहरुख से फाइट
नवंबर, 2020 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लाइमैक्स सीन दिखाई देगा। दरअसल, इसे दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर शूट किया गया है। फिल्म में जॉन खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। इसमें शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेंगे। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
ये हैं शाहरुख की आने वाली फिल्में
शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जीरो' थी, जो 2018 में आई थी। इस फिल्म ने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा था। वह साउथ निर्देशक एटली की अगली फिल्म को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे।
इन शर्तों पर मिली थी आर्यन को जमानत
NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए। 3 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, NDPS कोर्ट की अनुमति के बिना आर्यन देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते। उन्हें अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करने के लिए भी कहा गया है। उन्हें हर शुक्रवार को NCB के सामने पेश होना पड़ेगा।