दिसंबर महीने से काम पर लौटेंगे अभिनेता शाहरुख खान
क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। ड्रग्स केस में फंसने के बाद शाहरुख के परिवार के लिए मुश्किलों भरा समय रहा। इसके चलते शाहरुख ने अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी थी। अब जब आर्यन जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं, तो शाहरुख भी काम पर लौटने की योजना बना रहे हैं। खबरों की मानें तो वह दिसंबर में काम पर लौट जाएंगे।
बेटे आर्यन को प्राथमिकता दे रहे हैं शाहरुख
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख दिसंबर में काम पर वापस आ जाएंगे। वह फिलहाल अपने बेटे आर्यन को प्राथमिकता दे रहे हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। अभिनेता के परिवार के एक करीबी दोस्त ने न्यूज पोर्टल को बताया कि शाहरुख धीरे-धीरे काम पर लौटने की योजना पर आगे बढ़ेंगे। बता दें कि आर्यन के खिलाफ चले केस के कारण उन्होंने अपने कामकाज को पूरी तरह से ठप कर दिया था।
नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में शूटिंग शुरू करेंगे अभिनेता
ऐसी चर्चा है कि दिसबंर से शाहरुख फिल्मों की शूटिंग, नैरेशन और विज्ञापन के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि वह नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में शूटिंग फिर से शुरू कर सकते हैं। जब आर्यन की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हुई थी, तो शाहरुख एटली की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसके अलावा उन्हें दीपिका पादुकोण के साथ 'पठान' के स्पेन शेड्यूल के लिए भी रवाना होना था।
एटली और आदित्य ने शाहरुख को जल्दबाजी के लिए नहीं कहा
सूत्र ने खुलासा किया कि शाहरुख को काम पर वापस आने की कोई जल्दी नहीं है। हालांकि, उन्हें पता है कि उनकी देरी से निर्माताओं को वित्तीय घाटा हो सकता है। सूत्र ने बताया कि एटली और आदित्य चोपड़ा ('पठान' के निर्माता) दोनों बहुत मिलनसार रहे हैं। वे शाहरुख पर जल्द वापस आने के लिए दवाब नहीं बना रहे हैं। एटली और आदित्य ने शाहरुख को डेट्स और शूटिंग के लिए चिंता करने के लिए नहीं कहा है।
ये हैं शाहरुख की आने वाली फिल्में
शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जीरो' थी, जो 2018 में आई थी। इस फिल्म ने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा था। वह थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे।
आर्यन देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते
NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए। 3 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, NDPS कोर्ट की अनुमति के बिना आर्यन देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते। उन्हें अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करने के लिए भी कहा गया है। उन्हें हर शुक्रवार को NCB के सामने पेश होना पड़ेगा।