
क्या प्राइम वीडियो की वेब सीरीज से अपना डेब्यू नहीं कर रहे आर्यन खान?
क्या है खबर?
काफी समय से यह चर्चा थी कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने निर्देशन जगत में कदम
रख लिया है। वह एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
हालांकि, अब यह चर्चा जोरों पर है कि आर्यन ऐसी किसी सीरीज से बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू नहीं कर रहे हैं। उन्हें बेशक निर्देशन पसंद है, लेकिन अभी उनका निर्देशक बनने का विचार नहीं है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
आर्यन को लेकर फैलाई गईं अफवाहें
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि आर्यन ने अमेजन प्राइम वीडियो से एक वेब सीरीज के लिए हाथ मिलाया है, जिस पर वह लगातार काम कर रहे हैं। आर्यन ने अपनी एक टीम तैयार की है, जो सीरीज की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश कर रही है।
हालांकि, पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो आर्यन को लेकर फैल रहीं ये खबरें बेबुनियाद हैं। वह अमेजन प्राइम वीडियो के लिए किसी वेब सीरीज का निर्देशन नहीं कर रहे हैं।
चर्चा
ठंडे बस्ते में गया प्रोजेक्ट
प्राइम वीडियो से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, आर्यन कुछ वक्त पहले एक प्रोजेक्ट लेकर आए थे, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
आर्यन ने अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में लेखकों की टीम के साथ काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी कोई भी प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हुआ है।
वह फिलहाल फिल्ममेकिंग को और बारीकी से समझ रहे हैं। उनका डेब्यू प्रोजेक्ट अगले साल की शुरुआत में आ सकता है।
दिलचस्पी
आर्यन को नहीं सुहाता अभिनय
शाहरुख पहले ही साफ कर चुके हैं कि आर्यन की दिलचस्पी अभिनय में जरा भी नहीं है। वह पर्दे के पीछे ही काम करना चाहते हैं।
शाहरुख कहते हैं, "वह लिख रहा है। निर्देशन और दूसरी जरूरी चीजों के बारे में चार साल से समझ रहा है। उसने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया में फिल्ममेकर बनने की पढ़ाई की है।"
दूसरी तरफ शाहरुख की बेटी सुहाना एक्ट्रेस बनने को तैयार हैं। उन्होंने चार साल का थिएटर कोर्स भी किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, सुहाना के साथ 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं तो संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म 'बेधड़क' से अपनी पारी शुरू कर रही हैं। आमिर खान की बेटी इरा बतौर निर्देशक बॉलीवुड में एंट्री करेंगी।
मामला
ड्रग्स मामले के चलते खबरों में थे आर्यन
आर्यन पिछले साल ड्रग केस के चलते खबरों में बने हुए थे। उन्हें NCB ने गिरफ्तार किया था। वह मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चल रही हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में शामिल थे।
22 घंटों तक चली पूछताछ के बाद 3 अक्टूबर को आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके चलते वे जेल में भी रहे।
हालांकि, अब आर्यन जमानत पर बाहर आ चुके हैं, लेकिन यह मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है।