सुहाना, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म की शुरू हुई शूटिंग
निर्देशक जोया अख्तर ने पिछले साल ही अपनी फिल्म 'द आर्चीज' का ऐलान किया था। फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के निर्देशन की कमान जोया संभालेंगी। रीमा कागती और जोया मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी।
प्रोड्यूसर रीमा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
'द आर्चीज' की शूटिंग आज ही शुरू हुई है और इसकी जानकारी प्रोड्यूसर रीमा ने सोशल मीडिया पर दी है। रीमा ने इंस्टाग्राम पर क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म के पहले शॉट का विवरण दिया गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू हुई।' जोया के भाई और अभिनेता फरहान अख्तर ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
इन भूमिकाओं में नजर आएंगे अगस्त्य, खुशी और सुहाना
ऐसी चर्चा है कि अगस्त्य फिल्म में आर्ची एंड्रयूज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। खुशी बेट्टी नामक किरदार में नजर आएंगी, जबकि सुहाना वेरोनिका की भूमिका निभाएंगी। फिल्म की कहानी टीनेज पर आधारित है, जो कुछ दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है। कहानी में रेगी, जुगहेड, बेट्टी, वेरोनिका, मूस, मिज, दिल्टन, बिग एथेल, मिस्टर लॉज, मिस ग्रुंडी, पॉप टेट, मिस्टर वेदरबी, स्मिथर्स, स्टीवंस जैसे किरदार शामिल हैं, जो बहुत अच्छे दोस्त हैं।
ऊटी और उसके आसपास के हिल स्टेशनों में की जाएगी शूटिंग
जोया ने पिछले साल नवंबर में इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक फिल्म के कलाकारों के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग ऊटी और उसके आसपास के हिल स्टेशनों में की जाएगी। यह फिल्म भारत के 1960 के दशक की पृष्ठभूमि में बनेगी। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के लिए आर्ची कॉमिक्स से करार किया है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', ' दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाली जोया इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए 'लस्ट स्टोरीज' और 'घोस्ट स्टोरीज' का निर्देशन कर चुकी हैं। अब वह एक बार फिर नेटफ्लिक्स के साथ जुड़कर खुश हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जोया
जोया अपनी आगामी फिल्म 'खो गए हम कहां' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव नजर आएंगे। जोया इस फिल्म की लेखक हैं। दूसरी तरफ वह अपने पिता जावेद अख्तर और उनके जोड़ीदार रहे सलीम खान पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने वाली हैं। सलीम-जावेद की यह बायोपिक सच्ची घटना से प्रेरित होगी। वह रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ को लेकर भी एक फिल्म का निर्देशन कर सकती हैं।