शाहरुख खान की 'डंकी' का गाना 'निकले थे कभी हम घर से' जारी
क्या है खबर?
'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।
22 नवंबर को फिल्म का पहला गाना 'लुट पुट गया' जारी किया गया था, जिसके बाद से दर्शक फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए।
अब 'डंकी' का दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' रिलीज हो चुका है, जिसे सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं।
डंकी
21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इसमें शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है।
फिल्म में विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं।
'डंकी' अवैध अप्रवासन से प्रेरित है, जिसमें विदेश में अवैध तरीके से जाने वाले लोगों की कहानी दिखाई जाएगी।
यह फिल्म क्रिसमस (21 दिसंबर) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला प्रभास की 'सालार' से होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
'डंकी' का गाना 'निकले थे कभी हम घर से' जारी
आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे। और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है। अपने घर वालों का है… अपनी मिट्टी का है... अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है।
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2023
हम सब कभी ना कभी अपने घर से...…
पोल